पिताओं का सपना

4,429 बार देखा गया

सैट परीक्षा लेने के बाद, कुछ हाई स्कूल के छात्रों से उनके सपने के बारे में पूछा गया। उनके जवाब भिन्न-भिन्न थे: एक गायक के रूप में शुरुआत करना, दुनिया भर में यात्रा करना, जी भरकर फ्राइड चिकन खाना, स्कूल के मैदान पर खेती करना, इत्यादि।

फिर, उनसे एक और प्रश्न पूछा गया: “यदि आपके पास जीने के लिए केवल एक वर्ष बचा है, तो उन दोनों में से आप किसे चुनेंगे, अपना सपना पूरा करना या पांच लाख डॉलर प्राप्त करना?” सभी छात्रों ने अपने सपने को चुना; उन्होंने अपने सपनों को किसी भी चीज से अधिक मूल्यवान माना।

दूसरी ओर, उनके पिताओं से भी वही सवाल पूछा गया। उनके पिताओं का सपना था कि अपने परिवार के साथ यात्रा करना, एक अच्छा घर बनाकर अपने परिवारों के साथ खुशी से रहना, अपने बेटों के दोस्तों से मिलना, इत्यादि। जब उनसे पूछा गया कि वे इनमें से किसे चुनेंगे यदि उनके पास जीवित रहने के लिए केवल एक वर्ष बाकी है, उन्होंने उत्तर दिया कि वे अपनी इच्छा पूरी करने के बजाय पैसों को चुनेंगे। इसका एकमात्र कारण उनका परिवार था।

दुनिया के सभी पिताओं का हृदय ऐसा ही होगा। यदि वह उनके बच्चों के लिए हो और उनके परिवार की खुशी के लिए हो, तो पिता हमेशा कोई भी बलिदान करने के लिए तैयार रहते हैं। पिताओं का सपना अपना परिवार है।