कंबोडिया में बनाया गया फूलदार मार्ग

सियॉन्गनाम, कोरिया से पार्क यन वु

4,528 बार देखा गया

छुट्टियों के दौरान, मैं चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी विश्वविद्यालय छात्र स्वयंसेवा दल ASEZ के एक सदस्य के रूप में कंबोडिया गया। स्वयंसेवा कार्य जो मेरी टीम ने की थी, वह भित्ति चित्र बनाना था। पहले, हम हक्के-बक्के थे क्योंकि हमने व्यावहारिक सहायता देने की अपेक्षा की थी, जैसे स्थानीय छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्रियों का दान करना या सड़कों को साफ करना। लेकिन, रहने के परिवेश को सुंदर बनाना सड़कों पर कचरे उठाने जितना महत्वपूर्ण था क्योंकि वह सड़क के स्वामी, नागरिकों के मनों को साफ करना था।

एक समस्या थी कि हम में से किसी ने भी पहले कभी भित्ति चित्र नहीं बनाया था; हम नहीं जानते थे कि हम क्या करें। तब हमने फैसला किया कि सदस्य जो चित्र बनाने में अच्छे थे, रेखाचित्र बनाएंगे और दूसरे सदस्य कमियों को सुधारेंगे।

स्यवंसेवा कार्य के दिन, हम भोर को उठे और हमने एक रेखाचित्र बनाया। दीवार पर रंग भरने से पहले, हमने स्थानीय सदस्यों के साथ आस-पास की जगह की सफाई की। सिर्फ दीवार पर लगाए गए पूराने पोस्टर हटाने और दीवार की सफाई करने से, सड़क अलग दिखने लगी।

यह कल्पना करते हुए कि पेंटिंग के बाद सड़क कितनी सुंदर दिखेगी, हमने रेखाचित्र पर पेस्टल रंग के पेंट लगाए। हमने प्रत्येक को दिए गए रंग से पंखुड़ियों और पत्तों पर रंगीन कर दिया। जब किसी ने गलती से गलत रेखाएं बनाए या गलत जगह पर रंग भरे, तो हमने एक साथ उसे सुधारा। चूंकि वह बारिश का मौसम था, तो बहुत गर्म होने के साथ बरसाती थी। सब थकाऊ हो सकते थे, लेकिन हमने मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे की सहायता की और भित्ति चित्र बनाने को पूरा किया।

जब भित्ति चित्र बनाया गया, सड़क बहुत उज्जवल हो गई। वह केवल हम ही नहीं थे जिन्हें अलग लगा; बहुत से लोग भी भित्ति चित्र देखने के लिए रूके। पड़ोस के बच्चे अपनी उत्सुक आंखों के साथ दीवार के बगल में आए। एक स्थानीय प्रसारण केंद्र ने हमारी स्वयंसेवा कार्य के विषय पर हमारा इंटरव्यू लिया।

हम आभारी थे कि हमारी छोटी सेवा लोगों को शांति और खुशी दे सकी। स्वयंसेवा एक ऐसा कार्य है जो दूसरों के लिए है, लेकिन खुशी हमारे पास लौट आती है। स्वयंसेवा यथार्थता से दूर लगता है, लेकिन यह सबसे व्यावहारिक सहायता है। जब कोरियाई अच्छी बातों के लिए अपनी आशा व्यक्त करते हैं, तब वे कहते हैं, “आइए हम फूलदार मार्ग पर चलें।” फूलदार मार्ग का निर्माण करने की खुशी केवल अपना ही नहीं लेकिन उन लोगों के लिए एक विशेषाधिकार है जिन्होंने इसका अभ्यास किया है।