खतरे में पड़े सहकर्मी के लिए

3,990 बार देखा गया

सुरक्षा बेल्ट बंधा हुआ एक आदमी बेहोशी की हालत में ऊपर खंभे पर उल्टा लटक गया। अगले खंभे पर एक और आदमी लटका हुआ है, और वह बेहोश लटके हुए आदमी को मुंह द्वारा सांस देने का काम कर रहा है। आखिर क्या हुआ था?

जुलाई 1967 में, अमरीका के फ्लोरिडा के जैक्सनविल शहर में, गर्मी की लहर के कारण बिजली के उपयोग में अचानक वृद्धि से ब्लैक आउट हो गया था। इसे ठीक करने के लिए, रैंडल जी चैंपियन नामक एक वायरमैन खंभे पर चढ़ गया और वहां काम कर रहा था। अचानक उसे बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से, उसका सहकर्मी जे.डी. थॉम्पसन ने जल्दी उसके पास जाकर उसे मुंह द्वारा सांस देना शुरू किया। तब, रोक्को मोराबीटो नामक एक फोटोग्राफर जो आस-पास के इलाके में आया था, उसने उस दृश्य को देखा और अत्यंत महत्वपूर्ण पल की तस्वीर ली।

चैंपियन जो उसी सथान पर ही मर सकता था, अपने सहकर्मी थॉम्पसन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण जीवित रह सका। चैंपियन के शरीर पर बहने वाले मजबूत विद्युत धारा के बावजूद, थॉम्पसन ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसे झपटकर पकड़ लिया। इस खूबसूरत दृश्य को अगले वर्ष ‘जीवन का चुंबन’ नामक पुलित्जर पुरस्कार विजेता तस्वीर के रूप में चुना गया था।