परमेश्वर का प्रेम जिन्होंने हमारे अपराधओं और पापओं को मिटा दिया है

जाग्रेब, क्रोएशिया से पार्क सू-यन

7,113 बार देखा गया

जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मैं धीरे-धीरे चर्च से दूर होती गई जहां मैं बचपन से अपनी मां के साथ जाती थी। लेकिन जब मुझे जीवन की व्यर्थता को महसूस हुआ, मैंने फिर से परमेश्वर को ढूंढ़ा।

चूंकि मैंने फिर से विश्वास का जीवन शुरू किया, मुझे सब कुछ नया-नया लग रहा था। एक दिन, बाइबल पढ़ते हुए मैंने जान लिया कि मैं परमेश्वर के पास क्यों वापस आ सकती थी।

“हे याकूब, हे इस्राएल, इन बातों को स्मरण कर, तू मेरा दास है, मैं ने तुझे रचा है; हे इस्राएल, तू मेरा दास है, मैं तुझ को न भूलूंगा। मैं ने तेरे अपराधों को काली घटा के समान और तेरे पापों को बादल के समान मिटा दिया है; मेरी ओर फिर लौट आ, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है।” यश 44:21–22

अपने बादल के समान पापों और काली घटा के समान अपराधों के कारण मैं अंधी हो गई थी और मैंने परमेश्वर को छोड़कर संसार में भटक रही थी, लेकिन परमेश्वर मुझे नहीं भूले थे। परमेश्वर के अनुग्रह और प्रेम ने, जिन्होंने सब कुछ क्षमा कर दिया और मेरा इंतजार किया, मुझे वापस सिय्योन में आने दिया। मैं परमेश्वर के पवित्र और शुद्ध प्रेम के सदृश होकर अपने भाइयों और बहनों की गलतियों को भी ढकना चाहती हूं।