अच्छे कार्य का अर्थ

जिम्बाब्वे में हरारे चर्च

5,441 बार देखा गया

जैसे–जैसे हमारे स्वयंसेवा करने का दिन निकट आ रहा था, हमारी चिंता बढ़ रही थी, क्योंकि ऐसे सदस्य ज्यादा नहीं थे जो स्वयंसेवा कार्य में भाग ले सकते थे। हमने सोचा था कि स्वयंसेवकों की कमी के कारण कुछ समस्या हो सकती है। लेकिन कार्यक्रम के दिन अपेक्षा से ज्यादा भाई और बहनें एकत्रित हो गए। चाहे मौसम गर्म था, लेकिन हमने उत्साह के साथ सफाई अभियान किया।

हरारे में एक उद्यान के प्रत्येक कोने की सफाई करते समय, बहुत से लोग हमारे पास आए। जब वे हमारे पास आकर पूछते थे कि हम कहां से हैं और चिलचिलाती धूप में भी चमकती मुस्कान के साथ कूड़ा क्यों उठा रहे हैं, तब हमने उन्हें चर्च ऑफ गॉड के बारे में विस्तार से परिचय दिया। नगर परिषद का एक सदस्य जिसने हमें सफाई करने के लिए वह क्षेत्र दिया था, हमारी सेवा को देखकर आश्चर्य से कहने लगा, “मैंने कभी भी ऐसे स्वयंसेवकों को नहीं देखा जो बदले में कुछ भी पाने की आशा के बिना इतनी मेहनत से कार्य करते हैं। मुझे लगता है कि जिस चर्च में ऐसे लोग जाते हैं वह चर्च भी वाकई में अच्छा होगा,” और उसने सब्त के दिन चर्च में आने का वादा किया।

परमेश्वर जो चाहते थे, वह सदस्यों की संख्या नहीं थी, लेकिन एक अच्छा कार्य ही था। हमने महसूस किया कि यदि हम ईमानदारी से स्वयंसेवा करें तो चाहे हम संख्या में कितने ही कम क्यों न हों, हम जगत के नमक और ज्योति बन सकते हैं।