माता के प्रेम के साथ मेथी पुरी
सानपाडा, नवी मुंबई, एमएच, भारत से संग जु ही

अप्रैल 2019, मैंने कोरिया में आयोजित ‘महिला पुरोहित कर्मचारी के लिए वैश्विक लीडरशिप सम्मेलन’ में भाग लिया। जब मैं भारत वापस आई, तो मैंने गहराई से सोचा कि चर्च को खुशहाल बनाने के लिए क्या करना है और मैं एक महिला पुरोहित कर्मचारी सदस्य के रूप में कैसे सुसमाचार के काम का समर्थन कर सकती हूं। मेरा एक विचार यह था कि मैं उन सदस्यों के लिए माता का प्रेम कैसे पहुंचाऊं, जो चर्च से बहुत दूर रहते हैं और वे जिनसे हम कभी-कभार ही मिल सकते हैं।
नवी मुंबई, जहां सिय्योन स्थित है, महंगे किराए के लिए अच्छी तरह से जाना जाता है। चूंकि एक व्यक्ति के लिए एक परिवार के लिए पर्याप्त पैसा बनाना मुश्किल है, गृहिणियां भी एक दिन में दो या अधिक घरों में घरेलू सहायक के रूप में काम करती हैं। इस कठिन और थकाने वाली परिस्थिति में भी, वे आराधना मनाती हैं; मुझे लगता है कि उनके पास बहुत दृढ़ विश्वास है।
नवी मुंबई चर्च की महिला पुरोहित कर्मचारियों ने मेथी पुरी बनाने का फैसला किया ताकि प्रचारक उन सदस्यों को पहुंचा सकें जिनका वे दौरा करेंगे। मेथी पुरी एक गोल आकार का तला हुआ भारतीय स्नैक है, जिसे गेहूं के आटे, मेथी पाउडर(एक प्रकार का खाने योग्य औषधीय पौधा) और थोड़े मसाले के साथ बनाया जाता है। यद्यपि यह एक बेहतरीन व्यंजन नहीं है, फिर भी हमने यह उम्मीद करते हुए कि इसके माध्यम से सदस्य माता का प्रेम महसूस करें और उन्हें सांत्वना मिले और उनका विश्वास बढ़े, इसे पूरे मन से बनाया। पैकेट पर, हमने लिखा, “यह मेथी पुरी माता के प्रेम के साथ बनाई गई है। इसका आनंद लें और हौसला रखिए! We Love U!” मैं आपको मेथी पुरी के बारे में सिय्योन की कुछ सुगंध साझा करूंगी।
1.
दो बहनें थीं, जो करीब दो साल तक सिय्योन में नहीं आईं, लेकिन उनकी मां और दादी विश्वास में बहुत दृढ़ हैं। जब हम मेथी पुरी को लेकर परिवार से मिलने गए, तो घर पर केवल उनकी दादी थी। हमने मेथी पुरी को जैसा पैकट पर लिखा गया था वैसा ही कहते हुए सौंप दिया, “यह मेथी पुरी माता के प्रेम के साथ बनाई गई है। इसका आनंद लें और हौसला रखिए!” इसे प्राप्त करने के बाद, उसने सोचा कि ‘मैं इसे अकेले ही नहीं खाऊंगी बल्कि अपनी बेटी और पोतियों के साथ बांटूंगी।’ और उसने इसे अपनी बेटी के साथ साझा किया और उससे आग्रहपूर्वक कहा, “यह माता की ओर से है, इसलिए कुछ भी न बचाना और इसे जरूर अपनी बेटियों के साथ खाओ।” मां ने मेथी पुरी को अपनी दो बेटियों को दिया, और उन्होंने भी इसका आनंद लिया।
अगले दिन, हमारे युवा वयस्क सदस्य, जो इस स्थिति के बारे में नहीं जानते थे, मेथी पुरी पहुंचाने के लिए दोनों बहनों से मिलने गए। लेकिन, जब दो बहनों ने इसे देखा, तो उन्होंने कुछ अद्भुत बात कही।
“मुझे लगता है कि वह मेथी पुरी थोड़ी अलग थी।”
“क्यों? क्या हुआ?”
“दरअसल, जब मेरी मां ने इसे मुझे दिया तो मैंने मजे से खाया, और उसके बाद मैंने अपने मन में कुछ जोरदार महसूस किया, और मैंने फिर से चर्च जाने का फैसला किया।”
दोनों बहनों ने बाइबल का अध्ययन किया और आराधना मनाना शुरू कर दिया और यहां तक कि सुसमाचार प्रचार में भी भाग लिया।
2.
एक बहन, जिसके पास हमेशा एक उज्ज्वल मुस्कान थी, भले ही वह अक्सर चर्च नहीं आ सकती थी, लेकिन हाल ही में वह गंभीर लग रही थी। जब एक सदस्य सुबह-सुबह उसके घर गई, तब भी उसका चेहरा मुरझाया हुआ था और उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी। सदस्य ने मेथी पुरी दी और उसके हाथ पकड़े।
“मुझे आशा है कि आप माता के प्रेम को महसूस करें और हौसला रखें।”
बहन ने कृतज्ञता के साथ मेथी पुरी प्राप्त की। उस दिन बाइबल का अध्ययन करने के बाद, वह फूट-फूट कर रोने लगी।
“मेरा बहुत कठिन समय चल रहा था कि मुझे लगता था कि मैं इन दिनों मर रही हूं।”
सदस्य ने बहन की बातों से आश्चर्यचकित होकर उसे थोड़ी देर के लिए यह कहते हुए सांत्वना दी, “माता इस धरती पर हमें स्वर्ग ले जाने के लिए आई हैं जहां कोई दुख और दर्द नहीं है, और वह आपसे बहुत प्रेम करती हैं।” फिर, बहन ने कहा कि अब वह सहज महसूस कर रही है जैसे माता ने उसे सांत्वना दी हो और उसने माता को कभी न भूलने का संकल्प लिया, जो उससे प्रेम करती हैं। उसके बाद सब्त के दिन, बहन मुस्कुराते हुए सिय्योन आई।
3.
हमने सुना कि एक बहन जिससे हम मिलने जाने वाले थे, वह अस्पताल में है क्योंकि उसकी बेटी अस्पताल में भर्ती हुई थी। जब हम वहां गए तो बेटी को तेज बुखार था कि वह कुछ भी खा नहीं सकती थी। लेकिन जब उसने मेथी पुरी देखी जो हम सिय्योन से लाए थे, तो उसने एक ही बार में पैकेट खोला और खा लिया। यह देखकर, उसके पिता की आंखें आश्चर्य से बड़ी हो गईं क्योंकि उनकी बेटी, जिसने मिठाई और चॉकलेट जैसे अपनी पसंदीदा खाने वाली चीजों से इनकार कर दिया था, मेथी पुरी को मजे से खा रही थी।
“वास्तव में, मैं पूछना चाहती थी कि क्या आप सिय्योन से कुछ पके हुए चावल ला सकते हैं। क्योंकि बेटी सिय्योन में खाना पसंद करती है, मैंने सोचा कि यह उसे जल्द ठीक होने में मदद कर सकता है।”
यह सुनकर, हमने परमेश्वर को धन्यवाद और महिमा दी, जो अपनी संतानों के मनों को जानते हैं। इस मामले के माध्यम से, उसके पति के मन में चर्च ऑफ गॉड के बारे में धारणा अच्छी बन गई। हमें विश्वास है कि वह शीघ्र ही परमेश्वर की बांहों में चले आएगा।
सिय्योन की कुछ सुगंधों के माध्यम से मैंने जो सीखा, वह यह है कि पमेश्वर हमारे प्रेम साझा करने से प्रसन्न होते हैं, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, और हमें महान आशीष देते हैं, और यह कि माता का प्रेम निश्चित रूप से महान है। अगर मैंने केवल बाइबल के माध्यम से अध्ययन किया होता, तो मुझे इसका एहसास नहीं होता, लेकिन वह स्वयं हमें नमूना दिखाने के लिए पृथ्वी पर उतर आई हैं। उनके नमूनों का अभ्यास करते हुए, मुझे उनके अंतहीन प्रेम का एहसास अधिक होता है।
यद्यपि मेरा प्रेम अभी भी एक बच्चे की तरह है, मुझे लगता है कि मैं अपने आत्मिक छोटे भाइयों और बहनों को खुश करके और उनके आंसू पोंछकर माता की मदद कर सकती हूं। अभी भी, कई सदस्य माता के प्रेम की प्रतीक्षा और लालसा कर रहे हैं। मैं मेहनत से माता के प्रेम को पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं। इस कमजोर संतान को एक महिला पुरोहित कर्मचारी के रूप में चुनने और सात अरब लोगों को प्रचार करने के लिए एक उपकरण के रूप में चुनने के लिए परमेश्वर को धन्यवाद देते हुए मैं आज भी अपने पूरे मन से मेथी पुरी बनाती हूं।