
ओपरा विनफ्रे को अमेरिका की सबसे प्रभावशाली हस्ती माना जाता है। उसने अपना निराशाजनक बचपन और किशोरावस्था बिताई थी और उसने अपनी आत्मकथा में चार मिशन लिखे जो उसने उस दौरान खुद महसूस किए थे।
- पहले, यदि आपके पास दूसरों के मुकाबले अधिक कुछ चीजें हैं, तो यह आशीष नहीं, बल्कि एक मिशन है।
- दूसरा, यदि आपके पास दूसरों के मुकाबले अधिक दुख की बातें हैं, तो यह दुख नहीं, बल्कि एक मिशन है।
- तीसरा, यदि आपके पास दूसरों के मुकाबले अधिक रोमांचक बातें हैं, तो यह माया नहीं, बल्कि एक मिशन है।
- चौथा, यदि आपके पास दूसरों के मुकाबले अधिक कष्टदायक बातें हैं, तो यह बोझ नहीं, बल्कि एक मिशन है।
चाहे उसे अच्छा लगे या नहीं, उसने हर चीज को, जो उसे दी गई, एक मिशन के रूप में माना और दूसरों की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत की। उस मिशन की भावना ने उसे वह बनाया, जो आज वह है।