ताज से भी अधिक खूबसूरत हृदय

6,902 बार देखा गया

एक 17 वर्षीय लड़की, खानित्था मिंट फासायेंग ने 2015 में थाईलैंड में एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीती। जैसे ही प्रतियोगिता समाप्त हो गई, खानित्था सीधे अपनी माता के पास दौड़ गई और उसके पैर छूने के लिए नीचे झुकी। वह मां, जो कूड़ा-कचरा इकट्ठा करके जीविका चलाती है, सड़क पर पड़े बड़े कचरे के डिब्बे के सामने उसने अपनी बेटी की पीठ थपथपाई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस दृश्य को सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया और बहुत से लोगों ने इस लड़की के संतानोचित प्रेम की सराहना की।

एक गरीब परिवार में बढ़ते हुए कि कॉलेज जाने का खर्च नहीं उठा सकता था, खानित्था रीसायकल कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने में अपनी मां की सहायता करती थी। खानित्था की एक सहेली की मदद से, वह सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले सकी। खानित्था के लिए, जिसके पास एक अच्छे मन के साथ सुव्यवस्थित शरीर और सुन्दर दिखावट थी, उसकी सहेली ने उसके बजाय आवेदन पत्र भर दिया।

प्रतियोगिता जीतने के बाद, खानित्था ने कहा, “अपनी मां के कारण मैं सौंदर्य प्रतियोगिता जीत सकी। वह और मैं ईमानदारी से काम करके जीविका चलाती हैं, इसलिए हीनभावना महसूस करने का मेरे पास कोई कारण नहीं है।” उस लड़की का सुन्दर मन, जिसने अपने गरीब परिवार से शर्मिंदा होने के बजाय अपनी मां को महिमा दी, उसके सर पर रखे ताज से भी ज्यादा चमकदार था।