लैंसडाउन में पहुंचा माता का प्रेम

दक्षिण अफ्रीका गणराज्य में केप टाउन चर्च

4,937 बार देखा गया

हमने 1 मई को लैंसडाउन में मार्ग सफाई अभियान करने का आयोजन किया था। उसके लिए सबसे पहले, हम नगर परिषद के कूड़े प्रबंधन विभाग से अनुमति लेने के लिए गए। एक संक्षिप्त अभिवादन के बाद, हमने परिषद के एक सदस्य को अपने चर्च से परिचय कराने के लिए परिचय वीडियो दिखाया। वह अपने आदर–भाव को छिपा न सका।

“आपका चर्च बहुत से अच्छे कार्य करता है। मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिल सका।”

शुरुआत में वह यह सोचकर कि हम कोई छोटा सा समूह है, हमें छोटी सी सड़क के लिए अनुमति देनेवाला था। लेकिन परिचय वीडियो देखने के बाद, उसने हमारे सफाई अभियान का स्वागत किया और हमें सफाई के लिए जिन चीजों की आवश्यकता थी, वे सब चीजें भी दीं।

लैंसडाउन में ज्यादातर स्थानीय लोग गरीब हैं और झोपड़ियों में रहनेवाले हैं, और सड़कें गंदी हैं और वहां बहुत से बेघर लोग सड़क पर रहते हैं। कुछ बच्चे नंगे पांव सड़कों पर घूमते रहते हैं जहां कांच के टुकड़े हर जगह पड़े रहते हैं। हमने कांच के टुकड़े, सिगरेट के बचे टुकड़े, बोतल के ढक्कन और कीचड़ में पड़े हुए कूड़े भी उठाए। कुछ घंटों के बाद, सड़कें जिनकी हमने सफाई की थी, साफ लग रही थीं।

हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें लैंसडाउन के निवासियों के साथ माता के प्रेम को बांटने का मौका दिया। हम प्रार्थना करते हैं कि हम लैंसडाउन और दूसरे क्षेत्रों में माता के प्रेम को प्रसारित करें।