सुखद और आनन्दपूर्ण स्वयंसेवा
बाल्टीमोर, एमडी, अमेरिका से मेलिसा हटचिंस

अमेरिका के बाल्टीमोर चर्च ने वर्ष के अंत के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में उत्साह और आनंद भरने के लिए सिल्वर स्प्रिंग सनराइज नर्सिंग होम का दौरा किया और विभिन्न गीतों और नृत्य का प्रदर्शन करके वहां रहनेवाले वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन किया।


प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ताली बजाई और पैर हिलाकर ताल में ताल मिलाते हुए हमारे साथ गीत गाया। एक वरिष्ठ नागरिक खड़ा भी हुआ और उसने हमारा हाथ थामकर नाचा और खुशी से मुस्कुराया। उन्होंने अपने यहां आने के लिए हमें धन्यवाद दिया और पूछा कि हम फिर कब आएंगे। हम सभी ने उज्ज्वल मुस्कान के साथ जल्दी वापस आने का वादा किया। यह मजेदार था, और हम सचमुच फिर से जाना चाहते थे।


चर्च ऑफ गॉड से जुड़ने से पहले, मैं दूसरे संगठन के साथ महीने में एक बार नर्सिंग होम का दौरा किया करती थी। लेकिन मैंने ऐसी सच्ची खुशी को पहले कभी महसूस नहीं किया था। सच कहूं, तो चूंकि मेरी मां मुझे वहां जाने के लिए मजबूर करती थी, इसलिए मैं सोचा करती थी कि कितना अच्छा हो यदि मैं होमवर्क का बहाना बनाकर वहां न जाऊं। और वहां का दौरा करने के बाद मैं हमेशा उदासी महसूस करती थी।
लेकिन चर्च ऑफ गॉड का सदस्य बनने के बाद मैं फिर से नर्सिंग होम में स्वयंसेवा करने का अनुभव करने लगी। अब मुझे यह स्वयंसेवा कष्टदायक जिम्मेदारी की तरह नहीं लगती। मुझे यह इसलिए मजेदार और संतुष्टिदायक लगती है, क्योंकि परमेश्वर ने मेरे हृदय में आशा और प्रेम दिया है। मैं आगे भविष्य में भी संसार के लोगों के साथ सच्चा प्रेम और खुशी बांटने के काम में, जिसे मैंने परमेश्वर से पाया है, सक्रियता से भाग लूंगी।



