दाग निकालना

लिबरेविले, गैबॉन से ली जंग हो

6,690 बार देखा गया

मैं गैबॉन में लिबरेविले चर्च को पेंट करते समय जो मैंने महसूस किया है, उसे साझा करना चाहता हूं।

हम हर शुष्क मौसम में सिय्योन को पेंट करते हैं। चूंकि हम इसे बरसात के मौसम में नहीं कर सकते भले ही हम चाहते हैं, इसलिए यदि हम एक साल के लिए गंदी दीवारों के साथ रहना नहीं चाहते, हमें इस मौसम में पेंट करना पड़ता है।

लेकिन पेंट करने से पहले हमें एक काम करना चाहिए: वह दाग निकालना है। जैसा कि गैबॉन में बरसात के मौसम के दौरान, अक्सर बारिश होती है और नमी बहुत होती है, इसलिए काई और फफूंदी आसानी से लग जाती है, जो दीवारों पर दाग बनाती है। यदि हम दाग को निकाले बिना सिर्फ पेंट करें, तो यह कुछ समय के लिए तो अच्छा लगेगी, लेकिन फफूंदी फिर से आ जाएगी और दीवारें पहले से भी बदतर दिखेंगी। दाग को निकालना आवश्यक है, लेकिन यह अत्यंत कठिन और कष्टदायक काम है। यह अच्छा होगा यदि केवल पानी छिड़कने से दीवारें सफेद हो जाएं, लेकिन यह उस तरह से काम नहीं होता। हमें सावधानी से काम करना चाहिए क्योंकि जब सूरज की रोशनी चमकती है, तो उन जगहों के बीच का अंतर जहां दाग पूरी तरह से निकाला गया है और जहां दाग रह गया है, स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

अच्छी तरह से काम करने के लिए मैं एक विशेषज्ञ को काम पर रखने के बारे में भी सोचता हूं, क्योंकि हम आम आदमी हैं, लेकिन इससे मुझे राहत महसूस नहीं होती। मुझे हर नुक्कड़ और कोने को खुद ब्रश करने से राहत महसूस होती है, भले ही यह कठिन है।

हम शुरुआत में खुशी से शुरू करते हैं। लेकिन घंटे और दिनों के लिए दीवारों को रगड़ने के बाद, हमें अपनी उंगलियों, कलाई, भुजा, कंधे, पीठ – पूरे शरीर में दर्द होता है। इसके अलावा, दीवार के ऊपरी भाग में एक खंभे का सजावटी हिस्सा, जहां हमें उसके आकार के अनुसार ब्रश करना पड़ता है, बहुत जटिल है!

भोजन के दौरान चॉपस्टिक का उपयोग करते समय मेरे हाथ कांपते थे, और मेरे दिमाग में बहुत सी बातें आईं: ‘मुझे यह कब तक करना चाहिए?’ ‘क्या हमने पर्याप्त नहीं किया है?’ ‘हमें अगले साल स्थानांतरित करना चाहिए,’ इत्यादि। हालांकि, अंत में, मुझे शिक्षा मिली, ‘स्वर्ग में हमारे पाप बहुत ही भयानक हुए होंगे!’

सिर्फ यह देखकर भी कि परमेश्वर स्वर्गदूतों को काम करने के लिए कहने के बजाय स्वयं पृथ्वी पर उतर आए, मैं महसूस कर सकता हूं कि हमारे पापों के दाग कितने गंभीर थे। मेरी आत्मा पर गंभीर पापों के साथ दाग लगा हुआ था, जिसे केवल तभी साफ किया जा सकता था जब परमेश्वर ने अपना मांस फाड़ दिया था और अपना लहू बहा दिया था। जब मैं अपने बारे में सोचता हूं, तो मेरा चेहरा शर्म से जल जाता है।

जब हमने दाग निकालकर दीवारों को सफेद रंग में पेंट किया, तो इमारत उज्ज्वल हो गई। हमारा मन भी उज्ज्वल हो गया। खंभों पर की गई सजावट खाली दीवारों में सुंदरता जोड़ती है। मैं यह सोचकर खुश हूं कि सदस्य स्वच्छ और सुंदर सिय्योन में रहेंगे।

शायद, स्वर्गीय पिता और माता भी इस तरह खुशी के दिन में सुंदर और शानदार रूप में बदल जाने वाली स्वर्गीय संतानों को देखने के लिए अपने दर्द की परवाह किए बिना हमारे पापों को साफ कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आत्मिक दाग निकालने का काम जल्दी से पूरा हो जाए। मैं आशा करता हूं कि सिय्योन के परिवार के सभी सदस्य बदल जाएं और पिता और माता का बलिदान जल्द ही से समाप्त हो जाए।