दाग

9,557 बार देखा गया

एक व्यक्ति पेट्रोल स्टेशन पर गया। वहां एक कर्मचारी ने पेट्रोल भरने के दौरान उसकी गाड़ी के सामने वाले कांच को पोंछकर साफ किया।

कर्मचारी ने कहा, “हमारे पेट्रोल का उपयोग करने के लिए धन्यवाद! कुशल से जाइए।”

लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि कांच अभी भी गंदा दिख रहा है, इसलिए वह उसे फिर से पोंछकर साफ करे। तब कर्मचारी ने जल्दी ही उसे साफ किया।

“सर, अब यह साफ हो गया है। यह अच्छा दिख रहा है।”

लेकिन वह व्यक्ति चिढ़ी आवाज में बोला,

“यह अभी भी गंदा है। क्या तुम्हें कांच को पोंछना आता है?”

कर्मचारी उस व्यक्ति को ध्यान से देखकर दुकान के अंदर गया, और वह एक नरम कपड़ा लेकर आया और उसे उस व्यक्ति को दे दिया।

“सर, माफ कीजिए। कृपया अपने चश्मे को इससे पोंछकर साफ कीजिए।”

उसने अपने चश्मे को उस कपड़े से साफ किया जिसे उस कर्मचारी ने दिया था, और फिर से अपने सामने वाले कांच को देखा। वह अच्छे ढंग से साफ किया गया था और चमकदार था।