
सितंबर 2016 में, स्पेन के मैलोर्का में चल रही टेनिस प्रतियोगिता में एक खेल अचानक ही रुक गया। सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने अपनी बच्ची को खोज रही एक मां की आवाज पर खेल को रोक दिया था। जब नडाल की नजर उस रोती हुई महिला पर पड़ गई जो अपनी बच्ची का नाम पुकार रही थी, लगभग 7,000 दर्शकों ने उस स्थिति को समझा और वे सभी मिलकर उस बच्ची का नाम पुकारने लगे, “क्लारा!” तभी, आखिरकार उस महीला ने भीड़ में परेशान सी दिख रही अपनी छोटी बच्ची को खोज लिया।
अपनी मां को देखकर, छोटी बच्ची ने रोते हुए अपनी बांहों को फैला दिया और उसकी मां अपनी बच्ची को गले लगाकर आंसू बहाने लगी। उनके मिलन पर सभी दर्शकों ने खुश होकर ताली बजाई।
यह मर्मस्पर्शी वीडियो पूरे विश्व में प्रसारित किया गया, और लोगों ने कहा कि यह उसके प्रसिद्धि को दिखाता है और यह भी कि वह न केवल सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी है लेकिन एक सबसे अधिक दयालु खिलाड़ी भी है।