महानतम डॉक्टर

5,364 बार देखा गया

प्राचीन चीन के युद्धरत राज्य काल में बियन कुए नामक एक प्रसिद्ध डॉक्टर था। उसके दो बड़े भाई भी डॉक्टर थे, लेकिन वे बियन कुए से कम प्रसिद्ध थे। एक दिन वेई के राजा ने बियन कुए से पूछा,

“तुम और तुम्हारे भाइयों के बीच सबसे महानतम डॉक्टर कौन है?”

तब बियन कुए ने उत्तर दिया, “मेरा सबसे बड़ा भाई महानतम है, उसके बाद मेरा दूसरा बड़ा भाई है, और मैं सबसे कमजोर और गरीब हूं।” राजा सोच में पड़ गया और उससे फिर पूछा कि ऐसा क्यों है।

उसने कहा, “मेरा सबसे बड़ा भाई एक नजर में बता सकता है कि क्या खराब है, और लोगों को बीमार होने से बचने में मदद करता है। इसलिए लोग इस बात को नहीं पहचान सकते कि उसने रोग की रोकथाम के लिए पहले से ही उनकी हालत को नियंत्रित कर लिया है। मेरा दूसरा बड़ा भाई उस समय रोगियों के लक्षणों पर ध्यान देता है जब उनकी स्थिति गंभीर नहीं होती, और वह बदतर होने से पहले उनका इलाज कर देता है। इसलिए लोग सोचते हैं कि वह केवल मामूली बीमारियों का इलाज करता है। लेकिन मैं सिर्फ उस समय लोगों की बीमारियों का पता लगा सकता हूं जब वे पहले से ही गंभीर रूप से बीमार होते हैं। चूंकि मैं उस समय उनका इलाज करता हूं जब वे गंभीर हालत में होते हैं, इसलिए वे यह कहते हुए कि मैंने उनका जीवन बचाया है, मुझे धन्यवाद देते हैं। इसी कारण से मैं एक महान डॉक्टर के रूप में जाना जाता हूं।”