“जब आप अपने मित्र से कहते हैं कि आपको उसकी शर्ट पसंद है, तो वह उसे हर दिन पहनता है।”
“पियानो वादन करने के दौरान मुझे मंच पर डर लग रहा था। उन सभी लोगों में से जो मेरी ओर देख रहे थे, मैंने अपने पिताजी को हाथ लहराते हुए और मुस्कुराते हुए देखा। केवल वह ही ऐसा कर रहे थे। मुझे और अधिक डर नहीं लग रहा था।”
“मम्मी अत्यधिक बदबूदार पसीने से तरबतर हुए पापा से कहती है कि वह रॉबर्ट रेडफोर्ड से भी ज्यादा सुंदर है।”
“मैंने अपने कुत्ते को पूरे दिन अकेले छोड़ दिया, फिर भी वह मेरा चेहरा चाटते हुए स्वागत करता है।”
“मेरी दादी को उनके जोड़ों में दर्द होता था, और वह झुककर अपने पैर के नाखूनों पर नेल पॉलिश नहीं लगा सकती थी। इसलिए मेरे दादाजी हर समय उनके लिए नेल पॉलिश लगाते थे भले ही उनके हाथों के जोड़ों में भी दर्द होता था।”
“जब आप किसी से प्रेम करते हैं, तो पलक झपकते समय छोटे सितारे आपकी आंखों से बाहर आते हैं।”
“जब मेरी मम्मी मेरे पापा के लिए कॉफी बनाती है, तब उन्हें देने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वाद ठीक है, वह उसका एक घूंट पीती है।”
ये “प्रेम क्या है?” इस सवाल पर चार से आठ वर्षीय बच्चों के द्वारा दिए गए जवाब हैं।
प्रेम न तो काल्पनिक है और न ही मुश्किल है। जब हम बच्चों के जैसी नजरों से आसपास देखते हैं, प्रेम हमेशा हमारे पास होता है।