मैं एक भवन निर्माण कार्यस्थल के कार्यालय में काम करती हूं, जहां सीमेंट के ठोसपन को जांचने की एक प्रयोगशाला है। इस साल की शुरुआत में, हमारी प्रयोगशाला के प्रभारी के रूप में एक नया निदेशक आया।
पहले दिन से ही, मैं ने यह देखा कि हमारा निदेशक दूसरों से अलग था। चाहे साफ–सफाई करने वाली कम्पनी से एक कर्मचारी हमारे कार्यालय की सफाई करने आता था, इस बात की चिन्ता करते हुए कि एक कर्मचारी के लिए दोनों मंजिल साफ करना मुश्किल होगा, वह स्वयं ही 1,500 वर्गफुट की प्रयोगशाला को अकेले ही साफ करता था। चाहे वह अपने अधीन कर्मचारियों को आदेश दे सकता है, लेकिन वह उनके प्रति नम्र और ग्राहकों के लिए हितकर था। मैं सच में अपने निदेशक को परमेश्वर के वचनों का प्रचार करना चाहती थी। हालांकि, जब मैंने हमारे चर्च के बारे में बात की, तो वह कुछ भी न बोलकर केवल मुस्कुराया।
कुछ महीने गुजर गए। एक दिन, सभी कर्मचारी काम के लिए बाहर थे, और केवल निदेशक और मैं ही कार्यालय में बाकी बचे थे। मैं ने प्रचार करने का अवसर लिया और उसे फसह के बारे में वीडियो दिखाया।
“मैं सच में आशा करती हूं कि आप परमेश्वर के द्वारा सुरक्षित किए जाने के लिए फसह मनाएंगे। परमेश्वर कभी भी अपनी प्रतिज्ञाओं को नहीं तोड़ते।”
अच्छा होता कि वह पहले की तरह केवल मुस्कुराता, लेकिन मेरी उम्मीद के विपरीत वह बिल्कुल शान्त था। मुझे शर्म आने लगी, और इसलिए मैं अपनी मेज पर वापस आ गई। लेकिन चाहे उसकी प्रतिक्रिया ऐसी थी, मैं ने परमेश्वर को धन्यवाद दिया।
‘परमेश्वर, मुझे आपकी प्रतिज्ञा उस तक पहुंचाने देने के लिए धन्यवाद देती हूं। उसे सुसमाचार का प्रचार करने के लिए हिम्मत देने के लिए धन्यवाद देती हूं।’
दो या तीन महीनों के बाद, हमने दोपहर का खाना साथ में खाया, और जब हम वापस कार्यालय में जा रहे थे, तो मैं ने सुना कि वह शनिवार को भी काम पर आएगा। चूंकि उसने कहा कि वह सुबह को काम पर आएगा, मैं ने फिर से उसे यह पूछने के लिए साहस बांधा।
“काम के बाद मेरे चर्च आना कैसा होगा?”
उसने कहा, “मैं फोन करूंगा।”
वह एक छोटा सा उत्तर था, लेकिन मुझे अच्छा लगा था क्योंकि वह अपने वचन का पक्का व्यक्ति था।
जैसे उसने वादा किया था, अगले सब्त के दिन वह सिय्योन में आया। चर्च का परिचय वीडियो देखने और यह जानने के बाद कि हमारे पास माता परमेश्वर हैं, हैरानी के मारे उसकी आंखें और मुंह खुला रह गया; ऐसा लगता था कि उसके पास बोलने के लिए शब्द नहीं थे। उसी दिन, वह परमेश्वर की सन्तान बना, और उसने कहा कि उसे इससे खुशी हुई।
उसने, जो अब हमारा भाई है, कहा कि जब वह युवा था तो उसने किसी धर्म का पालन करने से साफ इन्कार कर दिया था, और वह केवल अपने आप पर ही विश्वास करता था। हालांकि, बाद में, उसे ऐसा लगा कि उसे किसी धर्म को मानना चाहिए। मुझे लगता है कि नियत समय आने पर परमेश्वर ने ही सिय्योन की ओर उसकी अगुआई की थी।
चाहे उसने हाल ही में सत्य को ग्रहण किया है, लेकिन जैसा वह कार्यालय में करता है, वह नम्र मन के साथ परमेश्वर की इच्छा को जानने की कोशिश करता है और परमेश्वर के नियमों का पालन करता है। वे शाखाएं जो सबसे ज्यादा फल उत्पन्न करती हैं, सबसे ज्यादा नीचे झुकती हैं और कटनी का इंतजार करती हैं; मुझे लगता है कि यही वह समय है जब अच्छे पके गेहूं स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के समय की आशा करते हैं।
हमें सौंपा गया सुसमाचार का मिशन मुझे फिर से याद आया है। और मैं पिता और माता के असीमित प्रेम का भी अनुभव करती हूं जो इस क्षण भी एक और आत्मा के पश्चाताप करने का इंतजार कर रहे हैं।