गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
हम युवा लोगों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में समर्थन करते हैं।
हम विभिन्न तरीकों से स्कूली शिक्षा का समर्थन करते हैं ताकि बच्चे और छात्र जो भविष्य की पीढ़ियों के नायक हैं, बेहतर शैक्षिक परिवेश में स्वतंत्र रूप से अध्ययन कर सकें। इसके लिए, हम आपदा प्रभावित स्कूलों का पुनर्निर्माण करते हैं, स्कूल की सुविधाओं और परिवेश में सुधार करते हैं, और शैक्षिक उपकरण प्रदान करते हैं।
शैक्षिक सुविधाओं के लिए समर्थन
- आपदा प्रभावित स्कूलों का पुनर्निर्माण
- शैक्षिक उपकरणों का प्रदान
- स्कूल की सुविधाओं में सुधार
- खेल उपकरण लगाना
- शौचालयों की मरम्मत
- पानी की टंकियों की स्थापना
शैक्षिक पर्यावरण में सुधार
- स्कूल के परिवेश का सुंदरीकरण
- स्कूलों में सफाई
- स्कूलों के आसपास सफाई
- ग्रीन कैंपस सफाई अभियान
आर्थिक समर्थन
- छात्रवृत्ति
- स्कूली खर्च
- निर्वाह खर्च
- स्कूल यूनिफॉर्म का खर्च
शैक्षिक आपूर्ति के लिए समर्थन
- मेज, कुर्सियां, ब्लैकबोर्ड
- स्कूल की आपूर्ति
- स्कूल बैग्स
चरित्र निर्माण शिक्षण
- युवाओं और माता-पिता के लिए चरित्र पर विशेष व्याख्यान
- छात्र ऑर्केस्ट्रा संगीत कार्यक्रम
- कार्यक्षेत्र का दौरा
- अग्नि सुरक्षा के बारे में शिक्षा
- स्वयंसेवाएं
- युवा वयस्कों के लिए शिक्षा
- विश्वविद्यालय छात्र स्वयंसेवा दल की गतिविधियां
जागरूकता बढ़ाना
- शिक्षा फोरम और सेमिनार
- स्कूल हिंसा को रोकने के लिए अभियान
- "नो हॉन्किंग" अभियान
- अपराध निवारण के लिए अभियान
आपदा प्रभावित स्कूलों का पुनर्निर्माण
हम भूकंप जैसी आपदाओं से गिरे स्कूल की इमारतों का पुनर्निर्माण करते हैं। 2015 में नेपाल में आए घातक भूकंप के कारण लगभग 2,400 स्कूल ढह गए और छात्रों ने अपने अध्ययन का आधार खो दिया। मदर्स स्कूल परियोजना के माध्यम से, कॉलेज के छात्रों सहित चर्च के सदस्यों ने उन छात्रों के आशापूर्ण भविष्य के लिए जिन्हें आफ्टरशॉक(भूकंप के बाद के झटके) के जोखिम के बावजूद भी तम्बू या अस्थायी कक्षाओं में पढ़ाई करनी पड़ी, मजबूत स्कूल की इमारतों का पुनर्निर्माण किया।
शैक्षिक आपूर्ति के लिए समर्थन
हम शैक्षिक उपकरण और स्कूल की आपूर्ति जैसे कि नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, मेज, और कुर्सियां देकर सहायता करते हैं ताकि बच्चे और युवा एक गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण में अध्ययन कर सकें।
छात्रवृत्ति के साथ समर्थन
हम छात्रों को छात्रवृत्ति, स्कूली खर्च, स्कूल यूनिफॉर्म के खर्च, निर्वाह खर्च आदि से सहायता करते हैं ताकि वे अपने सपने को हासिल कर सकें। हम आशा करते हैं कि छात्रों को कठिन परिस्थितियों में भी सीखने का अवसर मिले और वे अपने सार्थक स्कूली जीवन के माध्यम से विकसित हों।
किशोरों के लिए चरित्र शिक्षा
हम विभन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध हस्तियों को आमंत्रित करके युवाओं और उनके माता-पिता के लिए चरित्र, शिष्टाचार और स्कूल हिंसा की रोकथाम पर विशेष व्याख्यान देते हैं। विषयों में करियर, रिश्ते और आत्म-विकास शामिल हैं जिनमें युवा लोग रुचि रखते हैं।
कार्यक्षेत्र का दौरा, अनुभव और स्वयंसेवा
हम युवाओं को उनके ज्ञान को व्यापक बनाने और भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कार्यक्षेत्र का दौरा और अनुभव गतिविधियों के विविध अवसर प्रदान करते हैं। हम उन्हें राष्ट्रीय संस्थानों और विभिन्न सुविधाओं पर जाने और कई अलग-अलग क्षेत्रों का अनुभव करने में सहायता करते हैं। सुस्पष्ट अनुभव शिक्षण के माध्यम से, युवा चीजों को व्यापक रूप में देख सकते हैं और सीख सकते हैं कि दूसरों के साथ कैसे रहना है।
स्कूली परिवेश का सुंदरीकरण
हम स्कूलों के आस-पास सफाई करके, उनकी भावनाओं के लिए लाभकारी चित्र दीवारों पर बनाकर और शैक्षिक उपकरणों की सफाई करके बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित माहौल प्रदान करते हैं।