अपने बुलाए जाने, और चुन लिये जाने को सिद्ध करने का भली भांति यत्न करते जाओ

मेडेलिन, कोलंबिया से गोंग जू-हुई(महिला)

7,002 बार देखा गया

जब मुझे अपने विदेशी मिशन के दौरान अनपेक्षित स्थिति का सामना करना पड़े, तो मुझे अपने बारे में बहुत बुरा लगता है। मुझे किसी भी कार्य को करने में असमर्थता महसूस होती है और ऐसा सोचकर निराश हो जाती हूं कि ‘अगर यहां कोई और सदस्य होता, तो उसने इसे मेरे मुकाबले बहुत बेहतर किया होता।’ लेकिन, इस प्रोत्साहन के वचन को पढ़ने के बाद, मैं कभी भी अपने आप पर निराश नहीं होती।

इस कारण हे भाइयो, अपने बुलाए जाने, और चुन लिये जाने को सिद्ध करने का भली भांति यत्न करते जाओ, क्योंकि यदि ऐसा करोगे तो कभी भी ठोकर न खाओगे; वरन् इस रीति से तुम हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के अनन्त राज्य में बड़े आदर के साथ प्रवेश करने पाओगे। 2पत 1:10-11

परमेश्वर ने मुझे बुलाया और चुना है। यह मेरे अपने प्रयास या क्षमता से नहीं कि इस तरह का अनुग्रह मुझे दिया गया है। यह केवल परमेश्वर के अनुग्रह से है। इसके अलावा, जब तक मैं परमेश्वर से बुलाए जाने और चुने जाने के अनुग्रह को न खोऊं, परमेश्वर ने मुझे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देने का वादा किया है। इससे ज्यादा सांत्वना की बात क्या हो सकती है?

मैं वास्तव में परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस कमजोर पापी को सुसमाचार का उपकरण बनाया और मेरा स्वर्ग की ओर मार्गदर्शन किया। मैं अपने साहस को बढ़ाऊंगी, परमेश्वर के अनुग्रह से नई शक्ति प्राप्त करूंगी, ताकि मुझे हमारे परमेश्वर के अनंत राज्य में एक हार्दिक स्वागत प्राप्त कर सके।