
हवाई द्वीपसमूह में कवाई द्वीप अब अपने सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन एक जमाने में यह एक अंधेरी और उदास भूमि थी। वहां के निवासी गरीबी और बीमारियों से पीड़ित थे, और अपराधी, शराबी और किशोर अपराधियों के मामले गंभीर थे।
1954 में, एक शोध किया गया था कि पारिवारिक पृष्ठभूमि और सामाजिक-आर्थिक वातावरण ने वहां के लोगों के विकास को कैसे प्रभावित किया है। प्रत्येक क्षेत्र के विशेषज्ञों ने लगभग 800 निवासियों का गर्भस्थ शिशु से लेकर वयस्क अवस्था में पहुंचने तक निरीक्षण किया, और पता लगाया कि माता-पिता के चरित्र की खामियां और मानसिक स्वास्थ्य जैसा उनके रहने का माहौल जितना बदतर होता था उतना ही उन्हें समाज से अनुकूल होने में कठिनाई होती थी और वे गलत दिशा में अपना जीवन जीते थे।
उच्च जोखिम समूह में 201 निवासियों के बीच जो सबसे गरीब निर्वाह दशा में थे, आश्चर्यजनक रूप से 72 लोग किसी भी तरह की सीखने की अक्षमता या सामाजिक अव्यवस्था दिखाए बिना सही तरीके से बड़े हुए; और उनमें से कुछ लोगों ने छात्रवृत्ति जीतकर अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश किया। विश्लेषण करने पर, एक समानता पाई गई: उन लोगों में से प्रत्येक के पास कम से कम एक ऐसा व्यक्ति था, जो उस पर भरोसा करता और उसे समझता था, चाहे वह व्यक्ति उसके माता-पिता हो, या रिश्तेदार या शिक्षक हो। बुरी परिस्थितियों में भी वे प्रेम की शक्ति के द्वारा कठिनाइयों पर जीत प्राप्त कर सके।
अपने बच्चे के लिए एक अच्छा माहौल बनाना महत्वपूर्ण है, लेकिन अपने बच्चे पर भरोसा करना, उसे समझना और उससे प्यार करना और ज्यादा महत्वपूर्ण है।