एक पत्री जिसने एक चोर के मन को बदल दिया

3,463 बार देखा गया

ब्रिटेन के एक छोटे रिसॉर्ट शहर में एलीन एक विजिटिंग नर्स थी। जब भी वह मरीजों से मिलने जाती थी, वह एक साइकिल से जाती थी। एक दिन जब वह परामर्श और उपचार करने के बाद मरीज के घर से बाहर आई, उसकी बाइक गायब थी। चूंकि उसे और ज्यादा मरीजों से मिलने जाना था, और वह साइकिल एक उपहार था जो उसकी सहेली ने उसे दिया था, वह बहुत क्रोधित थी। लेकिन जल्द ही, उसने अपने आप को शांत किया और एक पत्री लिखी और उसे दीवार पर चिपका दिया।

“कृपया मेरी साइकिल लौटा दीजिए। वह पुरानी तो है लेकिन प्रिय है, और अपने मालिक के बिना वह डर जाएगी।”

अगले दिन थोड़ी उम्मीद के साथ वह उस जगह पर गई जहां उसने अपनी साइकिल खो दी थी। वहां उसके चेहरे पर आनंद भरी मुस्कान छा गई। साइकिल को एक नए ताले में बिजली के खंभे से बांधकर रखा हुआ था। “माफ कीजिए, मैंने इसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है,” यह माफी पत्री में लिखा हुआ था, और साथ ही यह संदेश भी था कि चाबी मरीज के घर के प्रवेश–द्वार के सामने बिछी चटाई के नीचे है। इस पर उसने एक और पत्री लिखी।

“प्यारे साइकिल उधार लेने वाले, मेरी साइकिल लौटाने के लिए धन्यवाद करती हूं। साइकिल कहती है कि उसने एक अच्छा समय बिताया, लेकिन मेरे पास वापस आकर वह खुश है।”