
कुछ वर्ष पहले ब्रिटेन में आयोजित एक मैराथन में एक अभूतपूर्व घटना हुई थी। केवल एक व्यक्ति को छोड़कर लगभग 5,000 धावकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वह कहानी इस तरह है।
पहले स्थान पर रहनेवाले धावक दूसरे स्थान पर रहनेवाले धावक से काफी दूर था। फिर, दूसरे स्थान पर रहनेवाले धावक ने गलत दिशा ले ली। इसके परिणामस्वरूप उसके पीछे सभी धावकों ने भी गलत मार्ग ले लिया जिन्होंने उसका अनुसरण किया, और वे 42.195 किलोमीटर की दौड़ में 264 मीटर कम दौड़े। आखिरकार केवल उस धावक ने ही जो पहले स्थान पर था, सही कोर्स पूरा किया और विजेता बन गया, और दूसरे सभी धावक अयोग्य घोषित कर दिए गए भले ही उन्होंने फिनिश लाइन को पार किया था। यह बिल्कुल भी मजाक की बात नहीं थी।
इस घटना के द्वारा हम एक बार फिर महसूस कर सकते हैं कि एक व्यक्ति की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। हम भी इस एक व्यक्ति की तरह हो सकते हैं। मेरे कारण, कई लोग सही मार्ग पर या गलत मार्ग पर जा सकते हैं, इसलिए हमें हमेशा सही मार्ग पर चलना चाहिए।