बाद में चुकाया गया प्रेम का कर्ज

6,532 बार देखा गया

एक लड़की थी जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शरणार्थियों के रूप में गुजर–बसर करते हुए अपनी माता के साथ एक कठिन जीवन जिया। वह कुपोषण के कारण लगभग मर चुकी थी, लेकिन वह सहयोगी सेना और राहत संगठनों से राहत सामग्रियां प्राप्त करके बच सकी।

बाद में वह विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री बनी। सेवानिवृत्ति के बाद उसने दुनिया भर की बहुत सी जगहों पर जहां राहत की जरूरत थी, जाते हुए सक्रिय रूप से स्वयंसेवा कार्य किया।

“अब, मेरी बारी है कि मैं प्रेम का कर्ज चुकाऊं, जो पहले मुझे मिला था,” आड्री हेपबर्न ने यह कहा जिसे स्वर्गदूत कहकर बुलाया जाता था।