जो कुछ मेरे पास है

5,571 बार देखा गया

मेरे दोस्त का नया मोबाइल फोन, मार्केट के प्रदर्शन स्टैंड में रखे गए जूते, मैगजीन में एक घर, विज्ञापन में एक कार…

लोग अक्सर उन चीजों को या फिर पद या प्रतिष्ठा को प्राप्त करने की आशा करते हैं जो उनकी नहीं है। और जब वे वास्तविकता को देखते हैं और स्वयं को उन चीजों के बिना देखते हैं, तो वे निराश हो जाते हैं। यदि आप उन चीजों के बारे में ही सोचते रहें जो आपके पास नहीं हैं, तो खुशी आपसे बहुत दूर चली जाएगी।

यदि आप अपने जीवन से संतुष्ट और खुश होना चाहते हैं, तो यह सोचने के बजाय कि, ‘मुझे वह भी चाहिए,’ यह सोचिए कि, ‘क्या होगा यदि अब जो मेरे पास है वह न होता तो।’ आपका परिवार, स्वास्थ्य, सह–कर्मचारी, बहुमूल्य चीजें… इस पृथ्वी पर हम खाली हाथ आए थे, लेकिन अब हमारे पास बहुत सी चीजें हैं। हमारे पास बहुत सी अनमोल चीजें भी हैं। यदि हम कल्पना करें कि उनके बिना हम कैसे होंगे, तो हमें एहसास होगा कि जो चीजें हमारे पास हैं, वे कितनी बहुमूल्य हैं। यदि हम इसे समझ लें, तो हम कृतज्ञ हो सकेंगे, और यदि हम कृतज्ञ हों, तो हम हमेशा खुश रह सकेंगे।