एक लक्शरी गाड़ी से ज्यादा सुंदर

4,748 बार देखा गया

सियोल में एक खुले बाजार के आसपास, एक लड़का अपनी दादी के बजाए एक हाथगाड़ी खींच रहा था। लेकिन उसने गलती से एक लक्शरी गाड़ी पर खरोंच कर दिया जो पास में पार्क की गई थी। अपनी दादी को पूरी तरह से घबराया हुआ देखकर, पोता यह न जानते हुए कि क्या करना चाहिए, रोने पर था। इस घटना को देखकर आसपास के लोगों को भी खेद महसूस हुआ। चूंकि वह गाड़ी उच्चतम गुणवत्ता वाले ब्रांडों में से एक थी, तो ऐसा लग रहा था कि उसे ठीक करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यदि उसके मालिक को यह बात पता चल जाए, तो यह स्पष्ट था कि वह नाराज हो जाएगा।

एक व्यक्ति जो इस स्थिति को देख रहा था, उसने गाड़ी के मालिक को फोन करके बुलाया और उसे विस्तार से समझाया कि क्या हुआ है। जल्द ही, एक मध्यम आयु वर्ग के पति-पत्नी वहां आ गए और उन्होंने अचानक उस बूढ़ी औरत के सामने अपना सिर झुकाया, और गाड़ी को पार्किंग स्थल पर नहीं पर उसे सड़क के किनारे पर खड़ा करने के लिए उससे माफी मांगने लगे। उन्होंने कहा कि उनकी गलती से असुविधा हुई और जिसके कारण हाथगाड़ी उनकी गाड़ी से टकरा गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस हृदय को छू लेने वाले दृश्य की कहानी को इंटरनेट पर पोस्ट किया, और कहा कि वह इस दंपति के धन की नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व से ईर्ष्या होता है। इंटरनेट पर सक्रिय लोगों ने भी प्रशंसात्मक टिप्पणियां दीं, “वे मन से धनवान हैं। यह कितना हृदयस्पर्शी है। वे दोनों सुन्दर हैं! व्यक्तित्व में भी उत्कृष्ट कृति होती है।”

सच्ची गरिमा शब्दों और कार्यों से दिखाई देती है। आप कभी भी इसे पैसों से नहीं खरीद सकते बल्कि इसे हृदय से उत्पादित कर सकते हैं।