जीवन का प्रेम फसह का प्रेम है

ससान, कोरिया से शीन सन ह्वा

8,295 बार देखा गया

क्योंकि आप रक्तदान करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए आप रक्तदान नहीं कर सकते। उसके लिए आपकी उम्र, वजन, रक्तचाप, विदेश में रहने के अनुभव, बीमारी, चिकित्सा रिकॉर्ड आदि की जांच होती है। रक्तदान के दिन आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए। ससान चर्च के सदस्यों ने जैसे ही सुना कि “फसह के पर्व का प्रेमदान और जीवनदान, विश्व रक्तदान रिले” गोंगजु में आयोजित होगा, वे तुरन्त अपने शरीर की देखभाल करने लगे और रक्तदान में भाग लेने की इच्छा प्रकट की।

सिय्योन के सदस्य और नागरिक जो अच्छे कार्यक्रम का समर्थन करने आए थे, यानी कुल लगभग 580 लोग गोंगजु चर्च ऑफ गॉड में इकट्ठे हुए। वेटिंग रूम की सभी सीटें जल्दी भर गईं। इसलिए लोगों को नंबर दिए गए, और उन्हें रक्तदान करने के लिए अपनी नंबर का इंतजार करना पड़ा।

इतने सारे लोगों को इकट्ठे होते देखना बेहद खास और प्रभावशाली था, लेकिन जो इससे ज्यादा मेरा ध्यान खींच रहा था, वह प्रतिभागियों का रवैया था। जो सफलतापूर्वक रक्तदान कर सके थे, वे इस बात से खुश थे कि वे रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचा सकते हैं, और जो रक्तदान नहीं कर सके थे, उन्होंने रक्तदान करनेवालों के लिए जोरदार तालियां बजाईं और उन्हें बहुत प्रशंसा और प्रोत्साहन दिया। सब भाई–बहनें बहुत खुश और उत्साहित थे, फिर चाहे उन्होंने रक्तदान किया हो या न किया हो। उन्हें देखकर मैंने सोचा कि वह फसह का प्रेम है।

परमेश्वर ने हमारी आत्माओं को बचाने के लिए क्रूस पर अपने लहू बहाते हुए नई वाचा के फसह को स्थापित किया और उन्होंने कहा कि जो कोई चाहे वह आए और मुफ्त में फसह की रोटी और दाखमधु खाए और पीए जो उनके मांस और लहू को दर्शाता है, और जीवन की आशीष पाए। भाई–बहनें जिन्होंने एक जीवन को बहुमूल्य मानकर रक्तदान ड्राइव में स्वेच्छा से भाग लिया, उनकी आंखों में परमेश्वर का प्रेम गहराई से समाया हुआ। हम आशा करते हैं कि परमेश्वर का महान प्रेम अधिक से अधिक लोगों में फैल जाएगा।