बिना पैसे खर्च किए उपहार पेश करें!

12,293 बार देखा गया

जब उपहार की बात आती है, तब आप एक बॉक्स को सोचते हैं जो सुन्दर कागज में लिपटा है, और जिस पर रिबन बंधा हुआ है। लेकिन उपहार हमेशा बॉक्स में नहीं डाला जाता। किसी व्यक्ति को अपना आभार और प्रेम व्यक्त करके आनन्द और खुशी देने के लिए उपहार दिया जाता है। इसलिए यदि आप किसी को आनन्द और खुशी प्रदान करें, तो यह उसके लिए एक बढ़िया उपहार होगा, जैसे कि प्रकृति हमें ठंडी हवा, खिले हुए फूल और आकाश के मेघधनुष बिना मूल्य देती है।

लोग कहते हैं कि जो बहुमूल्य है वह आंखों से दिखाई नहीं देता और पैसे से खरीदा नहीं जा सकता। इस महीने ऐसी बहुमूल्य चीज को खोजिए और अपने परिवार को दीजिए!

टिप्स
अपने परिवार के लिए इस तरह के उपहार तैयार करें: अपने परिवार के लिए पत्र या कविताएं लिखें, चित्र बनाएं, रिसाइक्लिंग सामग्रियों से हस्तशिल्प की चीजें बनाएं, अच्छे लेखों को सुनाएं, गीत के बोल को बदलकर गाएं और प्यारे हावभाव बनाएं, अपने परिवारवालों की तारीफ करें, उन्हें प्रकृति की सुन्दरता का एहसास कराएं, उन्हें विदा करने अपने घर से बाहर जाएं, उनका घर लौटने पर स्वागत करें, आपसे मदद मांगने से पहले उनकी मदद करें, उनसे प्रेम भरे शब्द कहें, उन्हें अपना प्रेम व्यक्त करें, दिन के अन्त में उन्हें थकान से मुक्ति दें इत्यादि।