समाधान

6,278 बार देखा गया

पाठकों की समस्याओं के समाधान का सुझाव देने के एक अखबार के कॉलम में, एक किशोर ने अपनी व्यक्तिगत समस्या साझा की।

“मेरी मां दिन भर मुझे फटकारती है। वह मुझसे कहती है कि घर आते ही हाथ धोओ, समय पर अपना होमवर्क करो, सोने से पहले तुम्हारे दांतों को ब्रश करो और बुरे दोस्तों से दूर रहो। मैं अपनी मां की मुझे इस तरह फटकार लगाने से कैसे मुक्त हो सकता हूं?”

सलाहकार ने जवाब दिया।

“घर पहुंचने पर अपने हाथों को धोइए, समय पर अपना होमवर्क कीजिए, सोने से पहले अपने दांतों को ब्रश कीजिए और बुरे दोस्तों से दूर रहिए।”