बस उसकी तरह

5,762 बार देखा गया

जिस तरह एक प्रकाश-स्तंभ अंधेरे समुद्र में चल रहे जहाजों का मार्गदर्शन करता है, आपको जीवन की यात्रा में सही रास्ते पर ले जाने के लिए आपको एक मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। ऐसे मार्गदर्शक को अक्सर रोल मॉडल कहा जाता है। यदि आपके पास एक ‘रोल मॉडल’ है, तो आपके लक्ष्य स्पष्ट हो जाते हैं और आपको अधिक प्रेरणा प्राप्त होती है।

लेकिन, केवल एक रोल मॉडल होने से ही आप अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते। कार्य करना महत्वपूर्ण है। अपना मनचाहा व्यक्ति बनने का सबसे स्पष्ट तरीका अपने रोल मॉडल का अनुकरण करना है। उसका रवैया, शब्द, और रहने का ढंग देखने के बाद, आप उसके जैसे बात कर सकते हैं, उसके जैसे सोच सकते हैं, और उसके जैसे कार्य कर सकते हैं। जब किसी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जहां निर्णय लेना मुश्किल होता है, तो आप खुद से पूछ सकते हैं, “यदि मेरा रोल मॉडल ऐसी स्थिति में होता, तो वह क्या करेगा?” फिर, आपको जवाब आसानी से मिल जाएगा।

अमेरिकी मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स ने कहा, “यदि आप कुछ गुणवत्ता प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसा कार्य करें जैसे कि आपके पास पहले से ही वह था।” आपका रोल मॉडल कौन है? यदि आप उसके जैसे बनना चाहते हैं, तो उसकी छोटी आदतों में से उसके सदृश बनने की कोशिश कीजिए। यदि आप इसे दोहराते रहेंगे, तो एक पल में अपने आप को अपने मनचाहे व्यक्तित्व में बदला हुआ देख सकेंगे।