WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

19 दिसम्बर, 2020

वर्ष 2020 नई यरूशलेम सांस्कृतिक विषयवस्तु पुरस्कार

“हम विभिन्न विषयवस्तुओं के जरिये विश्व को सांत्वना देते और उद्धार का सुसमाचार प्रचार करते हैं”

7,916 बार देखा गया

नई यरूशलेम सांस्कृतिक विषयवस्तु पुरस्कार वितरण समारोह निम्नलिखित वर्गों का एकीकृत पुरस्कार वितरण समारोह है: मलिकिसिदक साहित्य प्रतियोगिता, एलोहीम वीडियो महोत्सव प्रतियोगिता, बाइबल सेमिनार प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, और प्रचार विषयवस्तु आइडिया प्रतियोगिता। वर्ष 2020 में पूरी दुनिया में पड़े कोविड-19 के प्रहार के कारण पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ था; इसके बदले चर्चों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रमाण-पत्रों और उपहारों का वितरण किया गया।

प्रत्येक प्रतियोगिता का आयोजन मार्च और सितंबर के बीच किया गया था। चूंकि हाल ही में ऑनलाइन क्लास, और घर से काम करने जैसी गैर-आमने-सामने गतिविधियां अक्सर हो रही थीं, इसलिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और विषयवस्तुओं की मांग में वृद्धि आई। इसलिए दुनिया भर के सदस्यों ने सुसमाचार की विषयवस्तुओं की रचना में बड़ी रुचि दिखाई। सभी प्रतिभागियों ने कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विषयवस्तु की रचना की। और टीमों ने ऑनलाइन पर अपनी राय बांटकर आभासी रूप से एक साथ कार्य किया।

इस वर्ष मलिकिसिदक साहित्य पुरस्कार की 21वीं वर्षगांठ है। कोरियाई, अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी और कुछ अन्य भाषाओं में 1,000 से अधिक रचनाएं इकट्ठी की गईं। उनमें से, माता के उत्कृष्ट प्रेम को धीरज से व्यक्त करनेवाले निबंध, स्नेही भावुकता से पिता के प्रति अपने हृदय की तड़प को व्यक्त करनेवाली उपन्यास, गीतों के द्वारा भाई-बहनों के बीच लिहाज के महत्व को चित्रित करनेवाले म्यूजिकल पटकथा जैसी 22 रचनाएं पुरस्कार के लिए चुनी गईं।

6वीं एलोहीम वीडियो महोत्सव ने अलग-अलग लंबाई के वीडियो(लंबी, मध्यम, छोटी, बहुत छोटी) इकट्ठे किए गए। इस महोत्सव में अमेरिका, मंगोलिया, और मेक्सिको जैसे विभिन्न देशों में रह रहे सदस्यों ने भाग लिया। व्यस्क आयु वर्ग से 16 टीमों ने, और विद्यार्थी आयु वर्ग के 3 टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए। 6वीं बाइबल सेमिनार प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बाइबल संबंधित विषय, शिष्टाचार और चर्च परिचय से संबंधित विषयों को लिया गया। जिन रचनाओं ने वस्तुनिष्ठ सामग्री और दृश्य मीडिया के माध्यम से विषयों को संक्षेप में और स्पष्टता से व्यक्त किया, वे रचनाएं पुरस्कार के लिए चुनी गईं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पेरू, फिलीपींस, और दक्षिण अफ्रीका गणराज्य सहित अलग-अलग देशों में रह रहे सदस्यों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की, और 8 व्यक्तियों और 8 टीमों ने खुशी से पुरस्कार प्राप्त किए।

प्रचार से जुड़ी प्रतिभाशाली और विभिन्न विषयवस्तुओं को विकसित करने और महान आइडिया को संग्रहित करने के लिए प्रचार विषयवस्तु आइडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को 1 मार्च से 31 मई तक आयोजित किया गया था। 33 देशों से 1,900 से अधिक सदस्यों ने कोरियाई, अंग्रेजी और स्पेनिश, इन तीन भाषाओं में प्रचार से जुड़ी नई विषयवस्तु, हीलिंग सेमिनार और प्रेजेंटेशन सहित कई श्रेणियों में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। सभी रचनाओं की, डिज़ाईन, सृजनात्मकता और तथ्यात्मकता, इन मानकों के आधार पर समीक्षा की गई, और 16 सदस्यों को पुरस्कार प्राप्त हुए।

बहन जि हान ग्यल ने जिसने निबंध वर्ग में दूसरा स्थान जीता था कहा, “इन दिनों लोग इंटरनेट के माध्यम से या किताबों से, दूर रह रहे किसी व्यक्ति से संपर्क करते हैं। इस तरह के समयों में जब लोगों से आमने-सामने मिलना मुश्किल है, मैं दैनिक जीवन से ली हुई हृदयस्पर्शी कहानियां लिखकर लोगों को सांत्वना देना चाहती हूं।”

चर्च ऑफ गॉड अपनी आधिकारिक वेबसाइट(watv.org), एप्लीकेशन, और यूट्यूब सहित ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अपने सदस्यों से संपर्क करता है, और 7.8 अरब लोगों को परमेश्वर के प्रेम और उद्धार के सत्य, अर्थात् नई वाचा का प्रचार करता है। दुनिया भर के सदस्यों के विश्वास, ईमानदारी और उत्साह से रची हुई विभिन्न विषयवस्तुओं का उपयोग चर्च ऑफ गॉड की आधिकारिक वेबसाइट, मासिक पत्रिकाओं, यूट्यूब और ऑनलाइन बाइबल सेमिनारों के लिए किया जाएगा।

​वर्ष 2020 नई यरूशलेम सांस्कृतिक विषयवस्तु पुरस्कार विजेताओं से लिये गए इंटरव्यू

मुझे इतना बड़ा पुरस्कार प्राप्त करने देने के लिए मैं सच में परमेश्वर का धन्यवाद करती हूं। मेरे लिए म्यूजिकल पटकथा को लिखना एक बड़ी चुनौती थी। चूंकि यह सामान्य कार्यक्षेत्र नहीं था, इसलिए मुझे अक्सर पुस्तकों और वीडियो से मदद लेनी पड़ी। इसके अलावा, यह केवल कुछ चीजें नहीं थीं, जिनका मुझे ध्यान रखना था। मुझे गीतों को ध्यानपूर्वक लिखना पड़ा और साथ ही मंच को भी तैयार करना पड़ा। इसके बावजूद मैं म्यूजिकल पटकथा को पूरा कर सकी, क्योंकि मेरा अपने भाई-बहनों के साथ मेरे दैनिक जीवन से मिले एहसास बांटने का लक्ष्य था।
मैं लेखों के द्वारा दुनिया को उद्धार का संदेश और आशा पहुंचाते हुए सुसमाचार में सहभागी होने का लक्ष्य लेकर पटकथाओं को परिश्रमपूर्वक लिखती रहूंगी। म्यूजिकल पटकथा में मलिकिसिदक साहित्य प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता /
गिहुंग चर्च, यॉन्गिन, कोरिया से बेक सुंग हे

कोविड-19 विश्व महामारी के कारण सेमेस्टर शुरू करने की तारीख में देरी हुई। और मैं सिर्फ हर दूसरे सप्ताह स्कूल गई, इसलिए घर पर खुद के लिए मुझे बहुत समय मिला। जब कभी मेरे पास समय होता था, तो मैं कहानियां लिखती थीं। लेकिन जब मैंने वास्तव में अपने मन में विचारों को व्यक्त करने की कोशिश की, तो यह इतना आसान नहीं था। लेकिन एक ही समय में, मैं लेखन की शक्ति पर उतना ही मोहित हो गया, जितना मुश्किल था। यह बात मुझे बहुत अनोखी लगी कि यदि मैं सिर्फ विचार करके अपने लेखन को बेहतर बनाऊं तो बोलने की तुलना में मैं पढ़नेवालों तक और अधिक गहराई से जानकारी पहुंचा सकूंगी। मैं सच्चाई से भरी कहानियां लिखना जारी रखना चाहती हूं। बाल कहानी में मलिकिसिदक साहित्य प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता /
गुमी चर्च, कोरिया से इ सुंग यन

कोविड-19 महामारी के कारण, लोगों के साथ मिलना मुश्किल हो गया। इसलिए एक दिन मैंने ऑनलाइन विषयवस्तु के जरिए अपने परिचितों को चर्च और सत्य का परिचय दिया, और उन्होंने बहुत अच्छी तरह से प्रतिक्रिया की। मैं वास्तव में इस बात को महसूस कर सकती हूं कि इस युग के प्रवृत्ति से मेल खानेवाली प्रचार विषयवस्तुओं को रचना कितना महत्वपूर्ण है। मैं इस नए साल में भी जीवन के सत्य का प्रचार करने की पूरी कोशिश करूंगी। तब, मैं जानती हूं कि मैं प्रचार करने के वास्तविक अनुभवों के आधार पर प्रचार विषयवस्तुओं की रचना कर पाऊंगी। प्रचार विषयवस्तु आइडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता /
दोंगबेक चर्च, यॉन्गिन, कोरिया से किम उई जंग

मंगोलिया में, जो स्टॉक खेती के लिए जाना जाता है, हम अक्सर अपने बच्चों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे मवेशियों का मातृ-पितृ प्रेम देख सकते हैं। मैं मवेशियों के बारे में वीडियो के माध्यम से स्वर्गीय पिता और माता के प्रेम को व्यक्त करना चाहता था। वीडियो के लिए पाच साल की योजना बनाने के बाद अंत में मैं इसे पूरा कर सका।
मैं विवेक और अदम्य उत्साह से वीडियो बनाना जारी रखूंगा। मैं ऐसे वीडियो बनाना चाहता हूं जो मंगोलिया के इतिहास और मंगोलियाई लोगों के जीवन में निहित परमेश्वर के प्रेम के द्वारा दुनिया में हमारे सिय्योन के सदस्यों को प्रेरित कर सकते हैं और अविश्वासियों को आसानी से परमेश्वर के अस्तित्व के बारे में समझा सकते हैं। लंबी फिल्म निर्माण विधा में एलोहीम वीडियो महोत्सव प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक विजेता /
जाइसान चर्च, उलान बतोर, मंगोलिया से ओ. बायासाख

मुझे हमेशा फिल्म-निर्माण में रुचि हुई है, इसलिए मैंने सालों पहले कुछ पाठ सीखे थे। लेकिन जब मैंने वीडियो बनाने का काम शुरू किया तो कंप्यूटर विफलता और सॉफ्टवेयर ग्लिच जैसी समस्याएं हुईं। इसलिए मैंने पहले से भी और ईमानदारी के साथ प्रार्थना की और दुनिया को मीडिया के माध्यम से सत्य का प्रचार करने के लिए और अधिक उत्साही हो गया। मैंने एक लक्ष्य भी रखा जो उपदेशों के आधार पर वीडियो बनाना है क्योंकि इस युग में विभिन्न वीडियो के द्वारा पूरी दुनिया में सत्य तेजी से फैल रहा है। जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं करती तब तक मैं लगातार प्रार्थना और प्रयास करती रहूंगी। छोटी फिल्म निर्माण विधा में एलोहीम वीडियो महोत्सव प्रतियोगिता का कांस्य पदक विजेता /
न्यू विंडसर चर्च, एनवाई, अमेरिका से बिसा डेलगाडो