
एक अमेरिकी लोक कलाकार, ग्रेंडमा मोसेस ने लगभग 80 साल की उम्र में उत्सुकता में पेंटिंग शुरू की। और 101 वर्ष की आयु में मरने से पहले कलाकृति के लगभग 1,600 टुकड़े बनाए थे। ग्रामीण इलाकों में जीवन भर रहते हुए उसने कभी भी एक अच्छी कला शिक्षा प्राप्त नहीं की थी। हालांकि, उसकी कई कलाकृतियां जिनमें अमेरिका के ग्रामीण दृश्य शामिल थे, उन्हें कई लोगों द्वारा पसंद किया गया था। जो लोग उनकी गीतात्मक और दिल को छू लेने वाली कलाकृतियों को देखते थे उन्हें मानसिक शांति मिलती थी।
“लोग हमेशा कहते हैं कि बहुत देर हो चुकी है। लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो वास्तव में किसी चीज की तलाश कर रहा है, अब जीवन का सबसे शीघ्र समय है और कुछ शुरू करने के लिए उपयुक्त समय है।”