यदि आप चाहते हैं कि कोई बीज या पौधा अच्छी तरह से बढ़े, तो आपको उसे अकेले छोड़ देने के बदले ऐसे स्थान पर रखकर जहां अच्छी धूप और हवा हो, उसकी देखभाल करनी चाहिए। प्रेम के बीज के साथ भी ऐसा ही है। यदि आप अपने परिवार के प्रति प्रेम को व्यक्त नहीं करें, तो प्रेम के बीज का अच्छी तरह से बढ़ना मुश्किल होगा। प्रेम के बीज को विकसित होकर फूल खिलने और फल उत्पन्न करने देने के लिए, आपको इसकी अच्छी देखभाल करनी चाहिए।
ऐसा करने का एक तरीका अपने परिवार की खूबियों पर एक नजर डालना है। अपने परिवार की खूबियों को खोजने के लिए उनका ख्याल रखकर उन पर नजर डालते हुए, आप एक-दूसरे को समझेंगे और आपके परिवार में प्रेम बढ़ेगा। जब आप अपने परिवार में खूबियां देखते हैं, तो इसे केवल अपने पास न रखिए बल्कि इसे उनके सामने व्यक्त कीजिए। यदि आप उन्हें उनकी खूबियों के बारे में बताते हैं, तो वे आत्मविश्वास पाकर अपनी खूबियों को और अधिक प्रदर्शित करेंगे।
इस महीने, अपने परिवार के साथ एक-दूसरे की खूबियां बताएं। तब प्रेम का फूल खिल उठेगा!
- टिप्स
- अपने परिवार की खूबियों को खोजकर उन्हें अपनी डायरी में लिखें।
- बारी-बारी से अपने परिवार की खूबियों के विषय में बात करने का समय लें।
- जब आप अपने परिवार की खूबियों को खोज निकालते हैं, तो तुरंत उनकी सराहना करें।
- उनकी खूबियों के विषय में विस्तार से बताएं(“मुझे तुम में यह अच्छी बात पसंद है,” “जब तुम ऐसा करते हो, तो पापा को तुम पर गर्व होता है,” इत्यादि)।
- अपने परिवार को उनकी खूबियों से संबंधित उपनाम से बुलाएं(स्माइल एंजेल मां, सकारात्मक राजा, इत्यादि)।
- कभी भी उनकी तुलना दूसरों से न करें।
- जब आप अपने परिवार की कमियों को देखते हैं, तो उन कमियों को ढककर उन्हें प्रोत्साहित करें।