
यदि आप ज्योति की ओर फेरें, तो छाया पीछे हट जाती है, लेकिन यदि आप ज्योति से मुंह फेरें, तो छाया यानी अंधकार आपके सामने होता है।
… परमेश्वर ज्योति है और उसमें कुछ भी अन्धकार नहीं। 1यूह 1:5
यदि आप परमेश्वर की ओर देखें जो ज्योति हैं, तो अंधकार हमेशा आपके पीछे रहेगा। इसके विपरीत, यदि आप परमेश्वर से मुंह फेरें, तो चाहे आप न चाहें फिर भी आपके सामने अंधकार ही होगा। अंधकार से बचने का एकमात्र मार्ग यह है कि परमेश्वर की ओर देखकर उनकी ओर जाना।
ज्योति के नीचे सब कुछ दिखाई देता है। हमारे पाप और मार्ग भी जहां हमें जाना है, स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ज्योति में, हम अपने पाप को न पहचानने की, अंधेरे में ठोकर खाने की और दिशा भूलकर भटकने की संभावना नहीं है।
आइए हम हमेशा अपना मुंह परमेश्वर की ओर फेरें। हमारे परमेश्वर जो जीवन की ज्योति और उद्धार हैं, हमारे लिए स्वर्ग जाने का मार्ग रोशन करेंगे।