स्वयंसेवा की अच्छी ऊर्जा

ह्वासंग, कोरिया से होंग ह्यन जा

5,458 बार देखा गया

नामयांग–उप में सड़क की सफाई करने से एक दिन पहले, मेरा शरीर भारी लगा और मेरे सिर में दर्द था। मुझे लगा कि मुझे जुकाम हो गया है। लेकिन मैं स्वयंसेवा कार्य करने का मौका नहीं गंवाना चाहती थी।

अगले दिन मैं उस नियत जगह पर पहुंची जहां सब सदस्यों को इकट्ठा होना था, और जब मैंने पीले रंग की वास्कट पहनी, न जाने क्यों मैंने खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस किया।

उस दिन वहां पांच दिवसीय बाजार खोला गया था, इसलिए बहुत से लोग वहां आए हुए थे। अधिक भीड़ के कारण हर प्रकार का कचरा सड़क पर यहां–वहां पसर रहा था।

हमने इतनी मेहनत से सफाई की कि हमें अपनी पीठ को सीधा रखने की फुर्सत भी नहीं थी, और मेरी पीठ पर पसीने छूटने लगे। कभी–कभी बहने वाली हवा ठंडी नहीं, बल्कि ताजा लगी। सफाई करने के दौरान, मेरे शरीर का भारीपन चला गया और मेरे सिर में हल्का बुखार गायब हुआ। खुशी जो मैंने स्वयंसेवा कार्य करते हुए महसूस की, उसका मेरे मन और शरीर पर अच्छा प्रभाव पड़ा होगा।

मैंने एक बार फिर महसूस किया कि सब कुछ जो हम परमेश्वर की शिक्षा के अनुसार करते हैं, हमें स्वस्थ और खुश रखता है।