सुनामी की तबाही से कैसे उबर पाते हैं

6,724 बार देखा गया

जब सुनामी उत्पन्न होती है, तब एक जहाज को, जो पहले से ही समुद्र में है, कहां भागकर अपनी रक्षा करनी चाहिए?

लोग आम तौर पर सोचते हैं कि जहाज को जमीन की ओर जाना चाहिए जहां एक बंदरगाह होता है, लेकिन जमीन से जितनी दूर हो सके उतनी दूर खुले समुद्र की ओर जाना सुरक्षित होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जितना वह जमीन के करीब होता है, उतना पानी कम होता है और अत्यन्त तीव्र व ऊंची लहरें उठती हैं। लेकिन समुद्र के गहरे हिस्से में लहरें ऊंची नहीं होती हैं। असल में मार्च 2011 में जब जापान के फुकुशिमा शहर में सुनामी ने कहर किया था, तब वे जहाज जो कहर से बचने के लिए बंदरगाह की ओर भाग गए थे, लहरों की टक्कर से हिलकर टूट गए और डूब गए, लेकिन वे जहाज जो समुद्र के गहरे हिस्से में चले गए थे, दुर्घटना से बच सके।

चाहे लोग यह जानें कि गहरे समुद्र की ओर जाना सुरक्षित होगा, लेकिन जहाज को पूरी तरह से उस समुद्र की ओर मोड़ना आसान नहीं होगा जहां से सुनामी आ रही हो, क्योंकि वह डर जो समुद्र के बीच में महसूस होता है, शायद खतरे से भरे पलों में सुनामी से भी बहुत बड़ा होगा। लेकिन यदि हम अपने एक स्थिर विचार को तोड़ते हैं और भय के खिलाफ खड़े होते हैं, तो जीवन का मार्ग खुल जाता है।