मैं परमेश्वर के द्वारा अति प्रसन्न रहूंगा
सान मिगेल, अर्जेंटीना से पार्क मीन गुन

एक बार मुझे आर्थिक समस्याओं को लेकर संघर्ष करना पड़ा क्योंकि मेरी कंपनी का दिवालिया निकल गया था। मैंने बहुत सी चीजें करने की कोशिश की, लेकिन मुझे दूसरा कोई रास्ता नहीं मिला। मुझे लंबी और गहरी सुरंग में अकेले चलने जैसा लगा।
यह सोचकर कि ऐसी स्थिति में मुझे अपने आपको संभालने की जरूरत है, मैंने उपदेश सुनने, सत्य की पुस्तकों को पढ़ने और बाइबल का अध्ययन करने पर अधिक ध्यान दिया। उन में से एक वचन था जिससे मुझे बड़ी सांत्वना मिली।
“क्योंकि चाहे अंजीर के वृक्षों में फूल न लगें, और न दाखलताओं में फल लगें, जलपाई के वृक्ष से केवल धोखा पाया जाए और खेतों में अन्न न उपजे, भेड़शालाओं में भेड़–बकरियां न रहें, और न थानों में गाय बैल हों, तौभी मैं यहोवा के कारण आनन्दित और मगन रहूंगा, और अपने उद्धारकत्र्ता परमेश्वर के द्वारा अति प्रसन्न रहूंगा।” हब 3:17–18
भले ही मैं आर्थिक मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था, लेकिन जब मैंने परमेश्वर के बारे में सोचा जिन्होंने मुझे बचाया, तब मेरा हृदय धन्यवाद से भर गया। परमेश्वर ने मुझे स्वर्ग के राज्य की ओर ले जाने का वादा किया है जहां न आंसू, न मृत्यु और न दर्द है। तो कैसे मैं अपनी वर्तमान कठिनाइयों से निराश हो सकता हूं?
परिस्थिति कभी अच्छी, तो कभी बुरी हो सकती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम धन्यवाद को न खोएं। अब चाहे मुझे किसी भी कठिनाई का सामना क्यों न करना पड़े, मैं सिर्फ परमेश्वर और स्वर्ग की ओर देखूंगा और मैं धन्यवाद और आनन्द को नहीं खोऊंगा।