
वर्ष 1975 में वेनेजुएला के एक गरीब गांव में एक विशेष मीटिंग शुरू हुई। वह उस “एल सिस्तेमा ऑर्केस्ट्रा” की एक मीटिंग थी, जिसका संगीतकार और अर्थशास्त्री डॉक्टर हजोस एंटोनियो अबरेउ ने 11 गरीब बच्चों को इकट्ठा करके गठन किया।
डॉक्टर अबरेउ ने इसलिए इसका गठन किया क्योंकि वह चाहता था कि सड़कों पर हर प्रकार के अपराधों में शामिल होने के खतरे में रहने वाले बच्चे संगीत के द्वारा मन की शांति पाएं और मिलजुलकर रहना सीखें।
40 साल के बाद, “एल सिस्तेमा” एक मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम बन गया है जिसमें 30 देशों में 3 लाख से अधिक बच्चे संगीत सीखते हैं।
“एल सिस्तेमा” ऑर्केस्ट्रा पर आधारित है जिसमें सभी वादक मिलकर वाद्य बजाते हैं। बच्चे मिलजुलकर वाद्य बजाते हुए सीखते हैं कि सारी ध्वनियां कैसे मिलकर एक हो सकती हैं, और वे दूसरों के साथ मिलकर रहना सीखते हैं। इससे वे सड़कों पर यहां–वहां भटके बिना अपने सुनहरे भविष्य का सपना देखते हुए बड़े होते हैं ।