सफलता की संभावना

3,987 बार देखा गया

20वीं सदी के महान चित्रकार पिकासो ने 20,000 चित्र बनाए थे, और आइन्स्टाइन ने जो एक विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी थे, लगभग 240 निबंध लिखे थे। एक जर्मन संगीतकार बाख ने हर सप्ताह में लगातार समूह–गान का गीत बनाया था, और मोजार्ट ने 600 से अधिक संगीतों की रचना की थी। महान आविष्कारक एडीसन ने 1,039 बार पेटेंट के लिए आवेदन दिया था। किम यू¬ना जिसे फिगर स्केटिंग की रानी कहा जाता है, एक कूदने की कला को सीखने के लिए 3,000 से भी अधिक बार अपनी पीठ के बल गिरी थी।

रचनात्मकता की एक पेशेवर सलाहकार कंपनी का एक सर्वेक्षण दिखाता है कि प्रथम श्रेणी के कवियों ने दूसरे श्रेणी के कवियों के मुकाबले ज्यादा घटिया कविताएं लिखी हैं। चूंकि प्रथम श्रेणी के कवि ज्यादा कविताएं लिखते हैं, उनके पास ज्यादा घटिया कविताएं भी होती हैं। डीन कीथ सिमोन्टन ने जो कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर हैं, अपनी किताब “प्रतिभाशाली व्यक्तियों की शुरुआत” में इस प्रकार लिखा है, “कोई अच्छा कलाकार या वैज्ञानिक कुछ बढ़िया धारणा या कल्पना इसलिए नहीं रखता क्योंकि वह एक सफल या प्रतिभाशाली व्यक्ति है, बल्कि इसलिए कि वह बहुत सी धारणाएं और कल्पनाएं करते रहते हैं।”

इसका अर्थ है कि लोग जो लगातार चुनौतियां देते हैं उनके पास सफल होने की ज्यादा संभावना होती है।