रेडियो तरंग पर यात्रा करते हुए विश्व की ओर बहता जीवन का गीत
न्यूयॉर्क, अमेरिका से न्यू सांग रेडियो(नया गीत रेडियो) प्रसारण टीम
रविवार रात 10 बजे का समय वह समय है जब लोग छुट्टी की मस्ती को पीछे छोड़कर अगले दिन के लिए तैयारी करते हैं। इस शांतिपूर्ण और तारों भरी रात में, स्टूडियो के स्क्रीन पर ऑन एयर की लाल बत्ती चालू है, और तीन घंटे का रेडियो प्रसारण होता है जो दुनिया को प्रकाशित करता है और आत्माओं को पुनर्जीवित करता है। यह न्यू सांग रेडियो है। नए गीतों की सुंदर और शानदार धुन और सिय्योन की सुगंध जो दुनिया भर से आती है, रेडियो तरंग के माध्यम से प्रसारित होती है, और यह हमें एलोहीम परमेश्वर का वह अनुग्रह महसूस कराती है जो पृथ्वी के विपरीत दिशा में भी फैलता है।
नया गीत उन संतों का संगीत है जो एलोहीम परमेश्वर को उनके प्रेम और उद्धार के लिए महिमा और धन्यवाद देना चाहते हैं। नए गीत, जिन्हें हम कहीं पर भी और किसी भी समय सुन और गा सकते हैं, हमें व्यस्त और कठिन जीवन के बीच परमेश्वर के प्रेम का एहसास कराते हैं और हमारी थकी आत्माओं को मजबूत करते हैं।
नवंबर 2008 में, सारे संसार के लोगों के साथ नए गीत सुनते हुए प्रेम और एहसास साझा करने के लिए न्यू सांग रेडियो शुरू हुआ, लेकिन पहले इसकी शुरुआत बेहद कमजोर थी। इसने अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित एक विश्वविद्यालय के स्टूडियो में अपना पहला कदम बढ़ाया था। पहले यह कार्यक्रम नियमित नहीं, लेकिन अस्थायी था, और प्रसारण करने के लिए नए गीत की ऑडियो फाइलें भी ज्यादा नहीं थीं। सबसे बढ़कर, हम रेडियो प्रसारण से परिचित नहीं थे क्योंकि हम में विशेष और तकनीकी ज्ञान की कमी थी जो अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी था।
हमें अभी भी सजीव रूप से उन दिनों की याद है जब यह पहली बार प्रसारित हुआ था। हम जो न्यू सांग रेडियो का पहला प्रसारण करने जा रहे थे, और सदस्य जो रेडियो से नए गीत सुनने के लिए इंतजार कर रहे थे, सभी बहुत घबराए हुए थे। उस क्षण में जब हम ने पहली बार रेडियो से नए गीत सुने, तब हम सब उत्साह से चिल्ला उठे जिसका हमने कभी पहले अनुभव नहीं किया था। एलोहीम परमेश्वर की स्तुति करने वाले नए गीत रेडियो के द्वारा सुनाए जा रहे थे! अनगिनत लोग एक ही समय पर आत्मा का गीत सुन रहे थे! हम सब विस्मय में पड़े और खुशी से भर गए। शो के अंत तक हर किसी ने अविभाजित ध्यान से सुना। वह एक सुंदर दिन था।
न्यू सांग रेडियो सुननेवालों की गिनती लगातार बढ़ गई, तो पहले प्रसारण के तीन महीने बाद एक अद्भुत घटना घटित हुई। संघीय संचार आयोग(एफसीसी) द्वारा शासित एक सार्वजनिक रेडियो स्टेशन ने न्यू सांग रेडियो को नियमित कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने हमें तीन घंटे का अतिरिक्त समय पेश किया। इस तरह, न्यू सांग रेडियो ने पुराने शो की जगह ले ली, और परमेश्वर की सहायता के द्वारा न्यू सांग रेडियो को अत्यधिक ध्यान मिला। अभी, लगभग 95 देशों में बहुत से लोग न्यू सांग रेडियो सुन रहे हैं, और यह उस रेडियो स्टेशन के इतिहास में जिसके अधीन हम हैं, सबसे लंबे समय से चल रहा कार्यक्रम बन गया है।
छह सिय्योन के सदस्य हैं जिन्होंने स्वयंसेवकों के रूप में न्यू सांग रेडियो में भाग लिया है। हम में से तीन सदस्य शो की मेजबानी कर रहे हैं और दूसरे निर्माता, संगीत सहायक निर्देशक, और तकनीशियन है। हम में से सिर्फ एक के पास प्रसारण करने का अनुभव था। अतीत में, हमने कभी कल्पना भी नहीं की कि हम उस प्रसारण क्षेत्र के साथ सुसमाचार में मदद कर सकते हैं, जहां व्यापक ज्ञान और उन्नत तकनीक की जरूरत थी, और हम कोई विशेषज्ञ नहीं थे। अगर परमेश्वर इस क्षेत्र में विशेषज्ञों को चुनते, तो हम में से एक भी इस जगह पर खड़ा नहीं रह सकता। हालांकि, परमेश्वर ने हमें यह कार्य सौंपा जिनमें कई मायनों में कमी थी। यह इसलिए नहीं था कि परमेश्वर को हमारी जरूरत है, लेकिन पूरी तरह से इसलिए था कि परमेश्वर हमें आशीष देना चाहते हैं।
हर प्रसारण से पहले, हम परमेश्वर की इच्छा को महसूस करने के लिए और परमेश्वर से मदद मांगने के लिए एक साथ प्रार्थना करते हैं। हम मुख्य रूप से दुनिया भर से ईमेल और पत्र द्वारा अनुरोध किए हुए गीतों को चुनते हैं और श्रोताओं को सुनाने के लिए एलोहिस्ट पत्रिका से कुछ लेखों को चुनते हैं। शो का मुख्य हिस्सा है, “इन्साइड न्यू सांग म्यूजिक(नए गीत के अंदर)” इसमें हम नए गीत की हर पंक्ति पढ़ते हैं और उनके बारे में बाइबल के वर्णन समझाते हैं।
सभी छह स्टाफ अलग अलग काम करते हैं। भले ही काम का महत्व अलग–अलग हो सकता है, लेकिन हर काम मायने रखता है। वास्तविक महत्व यह है, हमारी एकता है। जब तक सभी स्टाफ ईमानदारी से अपना कार्य नहीं करते, तब तक हमारे पास समस्या हो सकती है। इसलिए हम छोटी सी बात को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। अगर एक व्यक्ति अपनी ही राय पर जोर देता है, तो हम अच्छे परिणाम की अपेक्षा नहीं कर सकते। जब हम पूरी तरह से प्रेम, आदर, समझ, रिआयत, और नम्रता के साथ एकजुट होते हैं, तब हम परमेश्वर को प्रसन्न कर सकते हैं और श्रोताओं के लिए कार्यक्रम को अधिक अनुग्रहपूर्ण बना सकते हैं। यह ठीक सुसमाचार की तरह है जो अच्छे फलों को तब उत्पन्न करता है जब भाई और बहनें एक पवित्र आत्मा के द्वारा एक मन बनते हैं।
जैसे सभी लोग इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, हम कार्यक्रम की मेजबानी करने के अलावा, हर चीज में अपना सर्वोत्तम प्रयास करते हैं जिसमें श्रोताओं के ईमेल और कॉल का जवाब देना और न्यू सांग रेडियो वेबसाइट पर नई खबर अपलोड करना भी शामिल है।
न्यू सांग रेडियो का प्रसारण सप्ताह में सिर्फ एक बार होता है, लेकिन एक शो के लिए प्रयास और तैयारी थोड़ी ही नहीं है। जब वह रात को 1 बजे खत्म होता है, हम चीजों को व्यवस्थित करके घर जाते हैं, और जैसे ही हम सोने जाते हैं, हमें जल्दी नींद आती है। हमें सुबह काम पर जाने के लिए थोड़ी नींद की जरूरत है।
आम दिनों में, हम नियमित रूप से नौकरी करने में और सुसमाचार का प्रचार करने में व्यस्त हैं। सप्ताहांत में, हम कार्यक्रम की तैयारी करते हैं। चूंकि हर रोज व्यस्त दिनचर्या दुहराती है, तो हम कभी–कभी शारीरिक रूप से थक जाते हैं। लेकिन यह थकान उस आशीष की तुलना में कुछ भी नहीं है जिसे हम प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, न्यू सांग रेडियो के पास श्रोताओं को पे्रेरणा देते हुए हमारी आत्मिक कमी को भरने की शक्ति है। जब हम नया गीत सुनते हैं, तो जल्द ही हमारी आत्मा शुद्ध हो जाती है, और पवित्र आत्मा से प्रेरित हुए सदस्यों के द्वारा लिखे गए एलोहिस्ट के लेख हमें एलोहीम परमेश्वर की संतान के रूप में गर्वित महसूस करने देते हैं। श्रोताओं के ईमानदार पत्र विशेष रूप से हमारी सभी थकान और चिंताओं को दूर कर देते हैं।
सबसे दिल छुनेवाले पत्रों में से एक उस सदस्य के बारे में था जो कुछ कारण से सिय्योन से दूर हो गया था लेकिन न्यू सांग रेडियो सुनने के बाद परमेश्वर के पास वापस आया। बहुत से लोगों ने कहा कि नए गीत से प्रेरित होकर और रेडियो से दूसरे सदस्यों की कहानी सुनकर वे परमेश्वर के पास वापस लौटने के लिए प्रेरित किए गए।
यह चमत्कारिक चीज इसलिए हो सकी क्योंकि सबसे पहले परमेश्वर हमारे साथ हैं और हमें आशीष देते हैं, और दूसरा कारण यह है कि श्रोता स्वेच्छा से दूसरी आत्माओं के लिए अपनी कहानियां साझा करते हैं। कुछ दिनों पहले, एक श्रोता ने सऊदी अरब में हुए अपने अनुभव को भेजा। हम उसका पत्र साझा करना चाहते हैं जो हमें परमेश्वर के अनंत प्रेम की और फसह की ताकतवर शक्ति की याद दिलाता है।
मुझे काम के कारण सऊदी अरब में भेजा गया। वहां मेरा जीवन कई बार खतरे में पड़ा। एक दिन, मैं काम समाप्त करके रेगिस्तान के रास्ते से घर जा रहा था। अचानक ही वाहन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, और वाहन संतुलन खोकर गोल गोल घुमा। मैंने अपनी आंखें बंद कीं और परमेश्वर से हमें बचाने के लिए प्रार्थना की। कुछ सेकंड के बाद, मैंने अपनी आंखें खोलीं तो मैं चकित हो गया। हमारा वाहन बिना किसी से टकराए रेत के मोटे ढेर पर खड़ा था और हम सब सुरक्षित थे।
कुछ महीनों के बाद, 130 किमी प्रति घंटे(80 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गाड़ी चलते समय आगे का टायर फटने के कारण एक बड़ी दुर्घटना हुई, लेकिन मैं सुरक्षित था। पिछले नवंबर में दूसरी दुर्घटना हुई, लेकिन मेरी फिर से रक्षा की गई। ये सब फसह की शक्ति के कारण थे। कुछ दुर्घटनाओं के द्वारा, मैंने देखा कि अगर मैं हर वर्ष फसह मनाऊं तो परमेश्वर किसी भी प्रकार के खतरे से मेरी रक्षा करते हैं।
ऊपर के पत्र ने बहुत से श्रोताओं के हृदयों में परमेश्वर के प्रति विश्वास को बोया। इस तरह, श्रोताओं के ईमानदार लेखन का कई आत्माओं को बचाने में उपयोग किया जाता है और यह इस युग में सुसमाचार के प्रचारकों की भूमिका निभा रहा है। हमें खेद है कि हम सभी रत्नलेखों को मुद्रित नहीं कर सकते।
हमारे पास उन श्रोताओं के द्वारा भेजे गए बहुत से पत्र हैं, जो दूसरों की कहानियों को सुनकर पे्ररित हुए थे।
न्यू सांग रेडियो ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। हर समय जब मैं सुनता हूं, पिता और माता मुझ से बात करते हैं! हर एक नया गीत सुंदर है। जब भी मैं नया गीत सुनता हूं, वह मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं और मेरा स्थान कहां है।
इन टिप्पणियों को पढ़ते हुए, हमें दिए गए काम के लिए हम अधिक आभारी हो जाते हैं। खोए हुए स्वर्गीय परिवारवालों को खोजना, भाइयों और बहनों को पिता और माता का प्रेम देना, और स्वर्ग के लिए आशा बोना – यह सब ही इसका कारण और इसकी प्रेरक शक्ति है कि हम हर सप्ताह प्रसारण करते हैं। हम हमेशा खुद को जांचते हैं ताकि हम ऐसे उद्देश्य पर ध्यान दे सकें। यह इसलिए है क्योंकि न्यू सांग रेडियो हमारे प्रयासों का परिणाम नहीं है, लेकिन इन दिनों में परमेश्वर के उद्धार के महान मिशन का एक भाग है।
दो हजार वर्ष पहले, प्रेरित पौलुस ने सुसमाचार का प्रचार करने के लिए बहुत से शहरों और देशों का दौरा किया, और हम विश्वास करते हैं कि जो कार्य हम आज करते हैं वह उसके कार्य के समान है। हम एक लाइव शो के माध्यम से एक ही पल में पृथ्वी के विपरीत दिशा में भी परमेश्वर के प्रेम और उद्धार के बारे में शिक्षाओं का प्रचार कर रहे हैं। हम रेडियो–तरंग के माध्यम से दुनिया भर में यात्रा करके, अनगिनत लोगों को जीवन का गीत सुनाने में सक्षम होने के लिए खुश और आभारी हैं।
संगीत अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, और यह देशों और भाषाओं की बाधाओं को पार करता है। वैश्विक आर्थिक संकट जिसका कोई अंत नहीं दिखता, हर दिन घटनेवाली दुर्घटनाएं एवं अपराध, स्वार्थवाद जैसी बहुत सी समस्याओं से जब समाज इन दिनों बेरहम होता है, तब यह वह समय है जब संगीत की शक्ति की अधिक जरूरत है। हमें लगता है कि जीवन के गीतों के साथ विश्वग्राम पर स्नेहपूर्ण प्रकाश चमकाने के लिए और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए, परमेश्वर ने हमें न्यू सांग रेडियो का प्रसारण करने के लिए समय और परिस्थिति प्रदान की है।
न्यू सांग रेडियो के द्वारा संसार के सभी लोगों को हर दिन जीवन के गीत सुनाकर सामरिया और पृथ्वी की छोर तक एलोहीम परमेश्वर के प्रेम और महिमा को प्रकट करने का हमारा सपना है। हम आग्रहपूर्वक आशा करते हैं कि नए गीत सुनने के लिए अधिक लोग आएं, आशा फिर से पाएं, और अपनी आत्माओं का जीवन प्राप्त करें।
पहली मानसिकता को न भूलते हुए, हम हमेशा विनम्रता और सेवा करने के मन से परमेश्वर के दिए गए मिशन को पूरा करेंगे।
पिछले सप्ताह के दौरान, उन समाचारों का एक गुच्छ न्यू सांग रेडियो में उड़कर पहुंचा होगा जो दुनिया को द्रवित कर देगा, है न? रात को 10 बजे, जब ऑन एयर लाइट चालू की जाती है, तो अपने दिल की धड़कनों को शांत करते हुए, हम नए गीत का वाल्यूम बढ़ाते हैं और माइक पकड़ते हैं।
“परमेश्वर आपको आशीष दें! न्यू सांग रेडियो के श्रोताओ, आपका स्वागत है!”