अपने पड़ोसियों की सुरक्षा और खुशी

अमेरिका के एमडी में बाल्टीमोर चर्च

5,606 बार देखा गया

बाल्टीमोर चर्च के सदस्य क्राउनसविल में स्थित फ्रटर्नल ऑर्डर ऑफ पुलिस के सार्वजनिक सभागार में इकट्ठे हुए। सदस्य जो निर्धारित समय से पहले पहुंचे, वे अपने सभी सामानों को निकालने के बाद काम में जुट गए। हम वहां स्थानीय पुलिसवालों को जो दिन–रात काम कर रहे थे, आभार के साथ रात का भोजन परोसने वाले थे। सदस्यों के हाथों के स्पर्श से नीरस एवं खाली जगह एक सजे–सजाए वेडिंग हॉल की तरह सुंदर बन गई।

जब कार्यक्रम का समय नजदीक आया, तब सभागार में पुलिसकर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनमें से कुछ पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ आए और कुछ पुलिसकर्मी काम के बीच ब्रेक के दौरान आए। तब अचानक भोंपू बज उठा, और 7 से 8 पुलिसकर्मी वॉकी टॉकी से संदेश पाते ही जल्दी से दौड़कर बाहर गए। इससे हम चौंक गए, लेकिन पुलिसकर्मी बिल्कुल शांत दिखाई दिए मानो यह उनके लए एक मामूली–सी बात हो गई हो। उन्हें बिना एक भी पल गंवाए अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए देखकर हमने बहुत सम्मानित महसूस किया।

जिला पुलिस प्रमुख सहित पुलिसकर्मियों ने जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया, ध्यान से चर्च का परिचय वीडियो देखा और भोजन खाया जो सदस्यों ने बड़े प्यार से बनाया था, और वे बच्चों की तरह हंसे। विशेष रूप से वे विद्यार्थी विभाग के भाई–बहनों के द्वारा लिखी धन्यवाद की चिट्ठियां पढ़कर प्रभावित हुए और उन्हें बार–बार धन्यवाद दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी, ऐसा लग रहा था कि किसी का भी मन उस जगह से बाहर निकलने का तो नहीं करता, क्योंकि वह एक बढ़िया कार्यक्रम था। लेकिन हमने अगले कार्यक्रम में उनसे फिर मिलने का वादा करके उन्हें अलविदा कहा।

जब पुलिसकर्मियों की बात आती थी, तब हम सोचते थे कि उनके करीब जाना आसान नहीं होगा, क्योंकि वे हमेशा ऊपर से सख्त और कठोर दिखते थे। परन्तु कार्यक्रम के द्वारा, दूरी जो हमने उनसे बनाई थी, वह गायब हो गई, और अब हम खुद को उनके करीब महसूस करते हैं। निवासियों और समाज की सुरक्षा के लिए काम करनेवाले पुलिसकर्मियों की तरह हमने कड़ी मेहनत से उस सुसमाचार का प्रचार करने का संकल्प किया जो लोगों की आत्माओं को सुरक्षित रखता है।