टेलीग्राम

6,518 बार देखा गया

ब्रिटिश जासूस उपन्यास के लेखक आर्थर कॉनन डॉयल को मजाक करना पसंद था। एक दिन, उसने अपने दोस्तों को गुमनाम रूप से एक टेलीग्राम भेजा। फिर उसने एक-एक करके अपने दोस्तों के घरों का दौरा किया। सभी घर खाली थे। यह उस टेलीग्राम के विषयों के कारण था जिसे उसने हड़बड़ी में भेज दिया था।

“आपका पाप प्रकट हो गया है। जल्दी ही भाग जाइए!”