हमारे टोरंस सिय्योन ने अक्टूबर 2015 में पहली बार विश्व पर्यावरण सफाई अभियान आयोजित किया था, और उस समय से लेकर अब तक टोरंस के नगर निगम के साथ एक अच्छा रिश्ता रखते हुए, हम विभिन्न स्वयंसेवा कार्य करते रहे हैं।
हाल ही में, नगर निगम के कर्मचारी ने हमें चाल्र्स एच विल्सन पार्क को साफ करने के लिए कहा। विल्सन पार्क टोरंस में काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इसके पास एक छोटी स्टीम ट्रेन है जो महीने में दो बार चलती है। चूंकि हाल ही में बहुत ज्यादा बारिश हुई थी, लगभग 2।4 किमी(1।5 मील) के ट्रेन ट्रैक पर बड़ी–बड़ी घासें उग आई थीं और वे सुंदरता बिगाड़ रही थीं। नगर निगम के कर्मचारी ने हमसे पूछा कि क्या हम घासों को निकाल सकते हैं ताकि निवासी और बच्चे स्टीम ट्रेन में अधिक सुखद और सुरक्षित यात्रा कर सकें।


सफाई अभियान के दिन मेयर ने व्यक्तिगत रूप से विल्सन पार्क का दौरा किया और उन्होंने हमको धन्यवाद कहते हुए अब तक हमारे द्वारा किए गए स्वयंसेवा कार्यों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके लिए हम शुक्रगुजार थे, इसलिए हम और अधिक खुश होकर सफाई अभियान शुरू कर सके।

ट्रेन का ट्रैक बहुत लंबा था, इसलिए इसके एक छोर से दूसरे छोर तक चलने में काफी समय लगा। इसके अलावा, छोटे–छोटे पत्थरों से ढके हुए पथ पर चलना मुश्किल था। एक पार्क कर्मचारी ने स्टीम ट्रेन का उपयोग करते हुए हमें आसानी से कचरे और घासें निकालने में मदद की।




जब हम साफ–सफाई कर रहे थे, एक महिला ने जो वहां टहल रही थी, हमारे पास आकर हमसे पूछा कि हम क्या कर रहे हैं। हमने उसे बताया कि हम स्वर्गीय माता के प्रेम के साथ स्वयंसेवा कार्य कर रहे हैं। तब उसने यह कहते हुए, “माता? यह सुनने में अच्छा लगता है!” सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई।
इसके तुरन्त बाद, जब हम दोपहर का भोजन कर रहे थे, वह महिला हमारे पास लौट आई और हमसे पूछा कि हमारा चर्च कहां पर है। तब एक भाई जिसके पास संयोग से चर्च का एक ब्रोशर था, उसे वह दे दिया। और उसके आसपास की दो बहनों ने भोजन के समय संक्षेप में स्वर्गीय माता के विषय में बाइबल के वचन बताए।
अगले दिन सुबह, उसने सिय्योन में आकर नए जीवन की आशीष प्राप्त की। उसने परमेश्वर को पार्क में हमसे मिलने की अनुमति देने के लिए बार–बार धन्यवाद दिया। उस बहन ने तीसरे दिन की आराधना, सब्त का दिन और फसह भी मनाया। यह देखकर सभी सदस्यों ने जिन्होंने पार्क सफाई में भाग लिया था, एक साथ आनन्द किया।

हमारी सफाई गतिविधि का समाचार टीवी पर प्रसारित किया गया और अखबार में भी प्रकाशित किया गया। हम आभारी थे कि परमेश्वर की महिमा अधिक से अधिक फैलाई गई है। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी की बात तो यह है कि एकता के साथ हमने स्वर्गीय परिवार के सदस्य को खोज लिया है।
हमें याद है कि इस वर्ष की शुरुआत में माता ने क्या कहा था। उन्होंने कहा कि यदि संगीत वाद्ययंत्र केवल अपनी ही ध्वनि की डींग मारते हैं, तो कभी भी सुन्दर ध्वनि पैदा नहीं हो सकती। जब ऑर्केस्ट्रा में सभी संगीत वाद्ययंत्र एक दूसरे के साथ तालमेल बनाए रखते हैं, तब मधुर ध्वनि पैदा की जा सकती है, यह वचन मन में रखते हुए हम अधिक एकजुट होकर अनुग्रहपूर्ण रूप से उद्धार की आवाज को बाहर निकालेंगे।