खजाने की खोज

गिमहे‚ कोरिया से ली जी वन

5,001 बार देखा गया

गिमहे प्रांत के जांगयु शहर में युल्हा कैफे सड़क पर, जहां लोगों का आना–जाना अधिक होता है, हमारे सिय्योन ने सफाई अभियान चलाया। वहां निरंतर सफाई करने की आवश्यकता है क्योंकि वहां रेस्तरां समेत बहुत सी दुकानें हैं।

सफाई शुरू करने के थोड़े समय बाद, हमारे हाथों में पकड़ी हुई प्लास्टिक की थैलियां कूड़े–कचरों से भर गईं। क्योंकि जैसे ही हमारी नजर कूड़े पर पड़ी, हम सब खुशी के मारे दौड़ते हुए कूड़े के पास गए जैसे हमें कुछ खजाना मिला हो, और उसे उठाकर अपनी थैली में डाला।

“यहां! यहां पर!”

इस तरह यहां–वहां से खुशियों भरी आवाज सुनाई दे रही थी। इसे सुनकर मैं एक बहन के साथ जो मेरी बगल में थी, यह कहते हुए बहुत देर तक हंसी, “दुनिया में सिर्फ हमारे चर्च के सदस्य ही होंगे जो कचरा खोजकर इतने खुश होते हैं।”

उस समय कुछ स्थानीय अधिकारी खाद्य सामग्री के कचरे को अवैध रूप से फेंके जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर वहां आए हुए थे। उन्हें कचरा इकट्ठा करने में मदद करते हुए, हम अनपेक्षित रूप से अधिक लोगों के सामने परमेश्वर की महिमा प्रगट कर सके।

हमने ऐसे कचरे को खोजा मानो हम कुछ खजाना खोज रहे हों। जब हमने मजेदार स्वयंसेवा कार्य समाप्त किया और पीछे मुड़कर देखा, तो युल्हा नदी के आसपास की जगह साफ होकर चमक रही थी। यह उस खजाने की तरह चमकदार दिख रही थी जिसे किसी ने छिपाया हो।