यदि हम माता का प्रेम पहुंचाते हैं
इनचान, कोरिया से जो सु बिन
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहली बार सड़क की सफाई के लिए, लगभग 100 से अधिक चर्च ऑफ गॉड के सदस्य इकट्ठे हुए। उन्होंने टीमों को विभाजित किया; पुरुष वयस्कों ने बड़े झाड़ू के साथ कचरा इकट्ठा किया, और युवा वयस्कों, छात्रों और महिला वयस्कों ने पुरुष वयस्कों के पीछे चलते हुए, उसे कचरा बैग में डाला। झुलसाने वाली धूप और रेत और धूल भरी हवा होने पर भी 500 मीटर की लंबी सड़क उन सदस्यों के हाथों से जल्दी साफ हो गई जो दिन भर अपनी मुस्कान को नहीं छोड़ते थे।
बांग्लादेश में चर्च की गतिविधि देखना दुर्लभ है क्योंकि वहां ईसाई ज्यादा नहीं हैं। लेकिन जिस दिन हमने वास्कट पहनकर जिस पर चर्च का नाम था, स्वयंसेवा कार्य किया, उस दिन नागरिकों की प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे थी। बाजार के व्यापारियों, सड़क की सफाई कर्मचारियों और सड़क पर नागरिकों को आश्चर्यचकित हुआ और उन्होंने तस्वीरें लीं; वे अपनी दुकानों के सामने सफाई करने के लिए आभारी थे और उन्होंने हमें देखकर थम्स-अप का इशारा किया। हमारे सफाई अभियान के बारे में खबर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई थी: “चर्च ऑफ गॉड के सदस्य हमेशा माता का प्रेम पहुंचाते हैं। यदि दुनिया भर के सभी लोगों के मन में माता का प्रेम पहुंचाया जाए और हम भी माता के प्रेम को अपने मन में अंकित करें, तब दुनिया में युद्ध, कष्ट और दर्द गायब हो जाएंगे।” लेख पढ़कर मुझे हमारे चर्च पर बहुत गर्व हुआ।
बांग्लादेश में जहां ज्यादातर लोग परमेश्वर को नहीं जानते, चर्च की ओर से स्वयंसेवा कार्य आयोजित होना अपरिचित था, लेकिन जब सभी लोग माता का प्रेम पहुंचाने के लिए एक हो गए, तो हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। मैं आशा करता हूं कि माता का प्रेम इस स्वयंसेवा कार्य से शुरू होकर, बांग्लादेश के सभी क्षेत्रों में फैल जाए।