बारिश भरी हवा के बावजूद जलते हुए जोश के साथ

ताइवान में काऊशुंग चर्च

4,539 बार देखा गया

हम उन स्वयंसेवा कार्यों की खबरों को लगातार सुन रहे हैं जो स्वर्गीय पिता और माता की अच्छी शिक्षाओं के अनुसार दुनिया भर में सक्रिय रूप से किए जा रहे हैं। उन प्रेमपूर्ण कदमों से कदम मिलाने के लिए ताइवान के काऊशुंग चर्च के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन के आसपास सफाई अभियान शुरू किया।

रेलवे स्टेशन काऊशुंग शहर के केंद्र में स्थित है, और उसका निर्माण 1940 के दशक में किया गया था। काऊशुंग जो पहले एक छोटा सा समुद्रतट का गांव था, अब इतना बड़ा शहर बन गया है जिसकी जनसंख्या 28 लाख है। इस तरह काऊशुंग शहर के विकसित होने के साथ–साथ रेलवे स्टेशन अपनी जगह पर बना रहा है। हमने यह आशा करते हुए सफई करना शुरू किया कि काऊशुंग स्टेशन और अधिक स्वच्छ स्टेशन बनकर नागरिकों को सुंदर यात्रा से जोड़ने वाली डोरी बन जाए।

उस दिन सफाई अभियान में सिय्योन के सदस्यों के बहुत से परिवारवालों और दोस्तों ने भी भाग लिया था। 7 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक हर उम्र वर्ग के बहुत से सदस्यों ने एक साथ भाग लिया था। भले ही तेज हवा चल रही थी और मूसलाधार बारिश हो रही थी, फिर भी काऊशुंग को सुंदर बनाने का स्वयंसेवकों का जोश जल रहा था। हमने रेनकोट पहनकर घास पर गिर गए सिगरेट के बचे टुकड़ों से लेकर किसी एकांत कोने में पड़े हुए कूड़े–कचरों तक, जो अच्छी तरह नहीं दिखाई दिए, हर एक चीज को उठाते हुए पूरी तरह से सफाई की।

हमारे पास से गुजर रहे नागरिकों और आसपास की दुकानों में काम करनेवालों ने भी हमारे स्वयंसेवा कार्य में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने हमसे पूछा कि यह किस प्रकार का कार्य है, और हमें बारिश भरी हवा चलने पर भी बड़े उत्साह से सफाई करते हुए देखकर हमारी सराहना की और हमें प्रोत्साहन दिया।

आगे हम स्वर्गीय माता के प्रेम का अनुसरण करते हुए पड़ोसियों की अच्छी तरह देखभाल और ख्याल रखेंगे।