एक ऐसा मनुष्य था जिसे रात के समय मछलियां पकड़ना अच्छा लगता था। रात के मुख्य समय जब वह अपने काम के बाद घर पर आराम से विश्राम कर सकता था, वह एक सैंडविच और मछली पकड़ने का सामान लेकर धुंधले रास्ते पर निकल पड़ता था। कभी–कभी सारी रात कांटें में कोई भी मछली नहीं फंसती थी, लेकिन वह इस बात की परवाह नहीं करता था। यहां तक कि यदि वह थोड़े समय में बहुत मछलियां पकड़ लेता था, तो वह अपने पड़ोसियों को उन्हें दे देता था। उसे ऐसा करते हुए देखकर, प्रश्नात्मक ढंग से उसकी पत्नी ने उसे पूछा।

“हनी, क्या आपने कुछ घंटों तक इंतजार करने के बाद उन मछलियों को नहीं पकड़ा? यदि आप सब कुछ बांटना चाहते हैं, तो आप क्यों मछली पकड़ने जाते हैं? क्यों न आप घर पर बस आराम करें?”
फिर उसने उत्तर दिया, “जब मैं छोटा था, मेरे पिताजी रात के समय मुझे मछली पकड़ने ले जाया करते थे। रात के आसमान में सितारे बहुत खूबसूरती से चमकते थे। जब तक कांटे में मछली फंसती थी, तब तक मेरे पिताजी मुझे कोमल आवाज में कई कहानियां सुनाते थे। मैं उन अच्छी यादों को भुलाना नहीं चाहता। यदि मैं उन्हें फिर से याद कर सकता हूं, तो मेरे समय और प्रयास सार्थक हैं।