वर्ष 2019 महासभा

विश्व प्रचार पूरा करके मानवजाति को आशा दें!

दक्षिण कोरिया

1 अप्रैल, 2019 7,662 बार देखा गया

पवित्र कैलेंडर के अनुसार लंबे समय से प्रतीक्षित 2019 के नए वर्ष की शुरुआत हो गई है। वर्ष 2019 महासभा पवित्र कैलेंडर के अनुसार नए वर्ष के दिन(5 अप्रैल) से चार दिन पहले 1 अप्रैल को पवित्र आत्मा की उपस्थिति में नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर में शुरू हुई। 2018 के शानदार सुसमाचार के परिणामों को देखने और 2019 के लक्ष्य स्थापित करने के लिए दुनिया भर से पुरोहित कर्मचारी, “विश्व प्रचार पूरा करके मानवजाति को आशा दें,” इस नारे के अंतर्गत आयोजित महासभा में शामिल हुए। परमेश्वर के वचनों पर पूरा ध्यान देते हुए और छह रातों और सात दिनों तक दुनिया भर में सुसमाचार के कार्य की खबरें सुनते हुए, पुरोहित कर्मचारियों ने परमेश्वर की शक्ति को महसूस किया जो प्रकाश की गति से विश्व सुसमाचार की भविष्यवाणियों को पूरा करते हैं और खुद को नबी की मानसिकता और रवैया और चर्च की धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में स्मरण दिलाया।

“आओ हम एकता, अभ्यास और विनम्रता के साथ नबियों के मिशन को पूरा करें।”

“पिता के सदृश बनकर जिन्होंने अपनी संतानों को बचाने के लिए अपने जीवन को न रख छोड़ा, प्रेम और बलिदान के साथ आत्माओं को बचाने और विनम्रता और धैर्य के साथ सही मार्ग पर सदस्यों का मार्गदर्शन करने के प्रयास करने के लिए मैं आपका आभारी हूं।” माता ने महासभा पुरस्कार समारोह(31 मार्च), जिसमें पुरोहित कर्मचारियों और पदधारकों ने भाग लिया, और महासभा के उद्घाटन और स्मृति आराधना इत्यादि पूरे कार्यक्रम में पुरोहित कर्मचारियों की प्रशंसा की।

और माता ने कहा, “परमेश्वर ने अपने जीवन का बलिदान करके हमें नई वाचा का फसह दिया है। आइए हम इसके मूल्य को महसूस करें और आनंद और कृतज्ञता के साथ आशीष में भाग लें। आइए हम दुनिया भर में सत्य के लिए प्यासी आत्माओं को खोजें और उन्हें बचाकर नबियों के मिशन को पूरा करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।” माता ने पुरोहित कर्मचारियों के गुणों को विस्तार से बताया: एकता, अभ्यास, विनम्रता और सेवा करने का स्वभाव।

माता ने उन सदस्यों को जो अलग-अलग वातावरण में अलग-अलग विचारों के साथ रहे, एकजुट करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। माता ने पिता के वचनों को उद्धृत किया, “अभ्यास एक मार्गदर्शक की तरह है जो पूरे शरीर का नेतृत्व करता है,” और कहा कि जो कुछ हमने परमेश्वर से सीखा है उसे अभ्यास में लाने से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है।

माता ने सदस्यों को इस पर विश्वास करते हुए उन परीक्षण और कठिनाइयों पर जिससे वे इस प्रक्रिया में गुजरेंगे, जय पाने के लिए प्रोत्साहित किया कि यह हमारा भला करने के लिए परमेश्वर द्वारा तैयार किया गया निर्मल होने का समय है। माता ने कहा, “जब आप पिता के नमूने के अनुसार भाई और बहनों की विनम्रता से सेवा करते हुए सुसमाचार का काम करते हैं जिससे परमेश्वर प्रसन्न होते हैं, तो सात अरब लोगों को प्रचार करने का मिशन पूरा होने का दिन जल्द ही आएगा”(मत 13:44-50; 1थिस 4:16-17; व्य 8:1-6; 1पत 1:7-9; रो 8:16–18; मत 25:1-13)।

“सुसमाचार के कार्य का सर्वोत्तम रहस्य वह करना है जो माता ने कहा”

पुरोहित कर्मचारियों को जिन्होंने 2018 का सुसमाचार परिणाम रिपोर्ट और हर महाद्वीप के सुसमाचार परिणाम के द्वारा पिछले वर्ष की ओर देखा, प्रधान पादरी किम जू चिअल ने कहा, “वर्ष 2018 वह समय था जब पुरोहित कर्मचारियों और दुनिया भर के सदस्यों ने एक स्वर में पिता की इस इच्छा का पालन किया, ‘मैं माता का पालन करता हूं’,” और उनमें से हर एक को नए साल में भी एकजुट होकर काम करने और माता की शिक्षाओं का अभ्यास करने के लिए कहा।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए यह कहा, “प्रचुर मात्रा में सुसमाचार के परिणाम एक ऐसे क्षेत्र में दिए गए जहां सदस्यों ने ‘सामरिया में और पृथ्वी की छोर तक सुसमाचार प्रचार करो’ इन वचनों का अभ्यास इस विश्वास के साथ करने के लिए प्रयास किए कि भले ही सैकड़ों बाधाएं हों लेकिन परमेश्वर सब पूरा होने देंगे।” और कहा, अभ्यास जिसका पिता और माता ने हमसे अनुरोध किया, वह दृढ़ विश्वास के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने नबियों की मानसिकता को प्रेरित करते हुए कहा, “आइए हम प्रथम चर्च के उत्तराधिकारी होने पर गर्व करें जिसमें प्रेरित पौलुस और पतरस ने भाग लिया, और हमारे विचारों और हठ को दूर करके, चर्चों की देखभाल और सदस्यों की अगुवाई उस उद्देश्य और दिशा के अनुसार करें जिससे परमेश्वर ने सिय्योन की स्थापना की।”

एक और महत्वपूर्ण बात जो पादरी किम जू चिअल ने कही, वह पश्चाताप थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परमेश्वर की इच्छा के अनुसार सेवकाई और विश्वास में पहले सच्चा पश्चाताप होना चाहिए, और हमें सुसमाचार का प्रचार करने के लिए प्रयास करना चाहिए, जो हमारे पश्चाताप को व्यक्त करने का एक कार्य है और साथ ही दूसरों को उनके पापों से मन फिराने का एक कार्य है। “आइए हम अपने आपको बाहरी वातावरण द्वारा नियंत्रित न होने दें, लेकिन सच्चे पश्चाताप और ईमानदार विश्वास की नींव पर माता के वचनों को अभ्यास में लाएं, ताकि वर्ष 2019 में, पिता इस तरह हमारी प्रशंसा करें कि, ‘मुझे तुम पर गर्व है। तुम प्रशंसा के योग्य हैं’।”

नबियों की जिम्मेदारी मानवजाति की अगुवाई उद्धार और खुशी में करना है

शिक्षा और निपटान और नियोजन के लिए विभिन्न आयोजनों के अलावा, जैसे कि Arise & Shine 2019 अंतरराष्ट्रीय बाइबल सेमिनार, खुश परिवार पर वैश्विक सम्मेलन, पुरोहित कर्मचारियों के लिए सम्मेलन, और पुरोहित कर्मचारियों के लिए फोरम इत्यादि के द्वारा पुरोहित कर्मचारियों ने सत्य के मूल्य और नबियों की भूमिका की पुष्टि की जिन्हें मानव जाति की अगुवाई उद्धार और खुशी में करनी चाहिए।

अपने कार्यक्रम के अंतिम दिन, अन्य देशों के पुरोहित कर्मचारियों ने कोरिया के ग्येओंगबुक्गुंग जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा किया, और कोरियाई संस्कृति का अनुभव किया, जबकि कोरियाई पुरोहित कर्मचारी सियोल के ग्वानाक चर्च में “पिता का सच्चा हृदय” प्रदर्शनी में गए और अपने मन को तरोताजा किया। पुरोहित कर्मचारियों और सदस्यों ने अपने हृदयों पर एलोहीम परमेश्वर की इच्छा को उत्कीर्ण किया जो सभी मानव जाति से प्रेम करते हैं। वे परमेश्वर के प्रेम के साथ विश्व प्रचार को पूरा करने और परिवारों, समुदायों और साथ ही साथ मानव जाति में उद्धार की आशा और खुशी को बोने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब उनके प्रयास तेज हो रहे हैं।