भावनाओं की लहरें जो पूरे ब्राजील में बह रही हैं

ब्राजील के ब्रासीलिया में शॉर्ट टर्म मिशन टीम

4,699 बार देखा गया

पिछले पिन्तेकुस्त के दिन के आसपास आयोजित किए गए प्रचार समारोह के दौरान, हर दिन लोगों का बपतिस्मा होता था। पर्व और प्रचार समारोह के दौरान सुसमाचार के लिए हमारा महान उत्साह और जोश ब्रासीलिया के आसपास क्षेत्रों में फैल गया। समारोह समाप्त होने के बाद, सात सदस्य चालीस दिनों के लिए मिनास जेरायज़ के राज्य में गोवेरनाडोर वालाडारेस, कैरेटिंगा और मनहुआसु में शॉर्ट टर्म मिशन के लिए गए।

वे स्वर्ग से खोए हुए हमारे भाइयों और बहनों को खोजने के लिए एक दृढ़ इच्छा के साथ ब्रासीलिया से निकले, और पूरे एक दिन की यात्रा करने के बाद, गोवेरनाडोर वालाडारेस में पहुंच गए। हम फरवरी में एक बार शॉर्ट टर्म मिशन के लिए वहां गए थे। सबसे पहले, हमने उन लोगों से मुलाकात की जिनसे हम पहली मिशन यात्रा के दौरान मिले थे।

“मैं आपके वापस आने का इंतजार कर रही थी। वचन जो आपने मुझे सिखाया है, उसे सुनने के बाद मैं चर्च जाना चाहती थी, लेकिन मैं किसी अन्य चर्च में नहीं जा सकती थी जहां कोई उद्धार नहीं है।”

बहन नथालिया ने, जिसने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, एक धन्यवादी मन से सत्य को ग्रहण किया, क्योंकि वह कई महीनों से इंतजार कर रही थी। उसने अपने पति और तीन बेटियों का तुरंत परमेश्वर की बांहों में नेतृत्व किया। उसके पति ने भी बाइबल की भविष्यवाणियों को अच्छे से समझा और एलोहीम परमेश्वर की प्रशंसा करते हुए आराधना मनाई।

एक और स्वर्गीय परिवार की सदस्य, जिससे हम गोवेरनाडोर वालाडारेस में मिले, वह बहन क्रिस्टीना है। वह लंबे समय से प्रोटेस्टेंट चर्च में जाती थी, लेकिन उसने “स्वर्गीय परिवार और सांसारिक परिवार” के बारे में अध्ययन करने के तुरंत बाद बपतिस्मा लिया। उसने अपने बच्चों के साथ इस आशीष को साझा किया, और जिस दिन तक हम रुके थे, उस दिन तक उसने हर दिन बाइबल का अध्ययन किया और एलोहीम परमेश्वर के प्रति अपने विश्वास को बढ़ाया।

हमारे मिशन का दूसरा क्षेत्र, कैरेटिंगा में, हम भाई एलेसेंड्रो से मिले, जो घर-घर में डिलीवरी का काम करता था। हम उससे तब मिले जब वह काम के दौरान अपने घर पर थोड़े समय के लिए आया था। वह बाइबल का सम्मान करता था और परमेश्वर के वचनों को गंभीरता से लेता था; उसने स्वेच्छा से अपने काम के बाद समय निकालकर बाइबल का अध्ययन किया, भले ही बहुत देर हो चुकी थी।

“मैं कई चर्चों में जाता था लेकिन ऐसा एक चर्च भी नहीं था जिसने मुझे संपूर्ण सत्य दिखाया। मुझे सुसमाचार पहुंचाने के लिए धन्यवाद। मैं अंत तक चर्च ऑफ गॉड में अपना विश्वास बनाए रखूंगा।”

जैसा कि उसने कहा, हर दिन हमारे चर्च के उपदेश वीडियो को देखते हुए, उसने अपने विश्वास को पवित्रता से बनाए रखा।

बहन इवानते भी कई अन्य चर्चों में भाग ले रही थी और लंबे समय से सच्चे चर्च को खोज रही थी। जब वह हमसे मिली तो उसने माता परमेश्वर और फसह के बारे में सत्य को खुशी से स्वीकार किया। हालांकि उसे दिन में सोना पड़ता था क्योंकि वह रात में काम करती थी, फिर भी, उसने हर सुबह अध्ययन के लिए समय निकाला क्योंकि वह परमेश्वर के वचन की प्यासी थी। कैरेटिंगा में, अधिकांश घर पहाड़ों में बने हैं। उनमें से, हमारी बहन का घर पहाड़ की चोटी पर था। लेकिन वह अपने बेटे के साथ खड़ी पहाड़ियों पर चढ़ते और नीचे उतरते हुए आराधना मनाती थी।

हम अपने मिशन का अंतिम क्षेत्र, मनहुआसु में बिताया हुआ समय भी नहीं भूल सकते। हमने एक सप्ताह तक परमेश्वर के वचन का ईमानदारी से प्रचार किया, लेकिन किसी ने भी सत्य में रुचि नहीं दिखाई। स्वर्गीय परिवार के सदस्य जो हमारी एकता और धीरज के बाद खोजे गए, उन्होंने हमारे समय को अधिक मूल्यवान और कीमती बना दिया।

भाई जोसे और बहन इंग्रिडी एक दंपति हैं जो एक अन्य संप्रदाय का अनुसरण कर रहे थे। विशेष रूप से भाई को अपने विश्वास पर आत्मविश्वास था कि उसने अपनी बात समाप्त होने के बाद जो वह पहले कहना चाहता था, हमें बात करने दिया। लेकिन जैसा कि हमने उसे बाइबल के माध्यम से माता परमेश्वर के अस्तित्व को जानने दिया, उसने एक अप्रत्याशित प्रतिक्रिया दिखाई।

“मुझे नहीं पता था कि बाइबल में माता मौजूद हैं।”

जब हमने उन्हें सब्त और फसह के बारे में सत्य दिखाया, तो वे दोनों कोमल मेमनों की तरह परमेश्वर की गोद में आ गए और उन्होंने चर्च ऑफ गॉड में अपने विश्वास का नया जीवन शुरू किया। जब उन्होंने अपनी आंखों से बाइबल के द्वारा दूसरी बार आने वाले यीशु मसीह के बारे में भविष्यवाणियां देखीं, तब वे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने सभी आराधनाओं का पालन किया।

हम भाई राफेल और बहन जिसेले को लगभग छोड़कर जाने वाले थे क्योंकि उनका घर सड़क के गहरे अंदर में था। लेकिन हम उनसे मिल सके क्योंकि उनकी बेटियां, जो सड़क के पास खेल रही थीं, हमें अपने घर में ले गईं। हमें लगा कि हमारे पास पर्याप्त समय नहीं है क्योंकि वह शॉर्ट टर्म मिशन यात्रा समाप्त होने के तीन दिन पहले था, लेकिन उन्होंने स्वर्गीय पिता और माता को महसूस किया और नए जीवन की आशीष प्राप्त की।

60 से अधिक स्वर्गीय परिवार के सदस्यों को खोजने के बाद चालीस दिनों की प्रचार यात्रा समाप्त हुई। हमें इतना अनुग्रहमय परिणाम देने के लिए हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं।

सुसमाचार का प्रचार लगभग सभी क्षेत्रों में किया गया है जहां हम ब्रासीलिया से गाड़ी द्वारा एक दिन में पहुंच सकते हैं। हम फिर से ब्राजील के अरकाज़ू चर्च के साथ एकजुट होकर बाहिया राज्य के आलागोंहास और अलागोआस राज्य के आरापीराका में शॉर्ट टर्म मिशन के लिए निकलेंगे। यह एक लंबी दूरी है कि हमें अरकाज़ू जाने के लिए एक हवाई जहाज और फिर एक बस भी लेना पड़ता है, लेकिन जब हम स्वर्गीय परिवार के सदस्य के बारे में सोचते हैं जो उद्धार के समाचार का इंतजार कर रहे हैं, तो हमें हिचकिचाने का कोई कारण नहीं है। जब तक ब्राजील के सभी नगरों और गलियों में उद्धार का अनुग्रह नहीं बह जाता, तब तक हम बिना रुके सुसमाचार के मार्ग पर चलेंगे।