माता के हृदय को महसूस करने का समय
हुआचो, पेरू से रायजा ऑलेंका जेगारा काबालेरो
![](/wp-content/uploads/2019/03/time-to-realize-the-heart-of-mother.jpg)
कोलंबिया में कार्टाजेना की मिशन यात्रा में भाग लेने से पहले, मुझ में अन्य आत्माओं की देखभाल करने का मन नहीं था। मैं एक आत्मा का मूल्य नहीं जानता था और केवल कर्तव्य की भावना के साथ सुसमाचार का प्रचार करती थी। कोई फल न होने पर भी मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ। भले ही मेरा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ वादा था जिसे सत्य में रुचि थी, मैं आसानी से उस व्यक्ति को भूल जाती थी यदि उससे मिलना मुश्किल हो, और उस व्यक्ति से फिर से मिलने की कोशिश नहीं करती थी। मैं वास्तव में एक मूर्ख संतान थी।
जब मुझे पता चला कि हमारा सिय्योन एक नए क्षेत्र में प्रचार करने के लिए सदस्यों के आवेदन प्राप्त कर रहा है, तो मैं उत्सुकता से भाग लेना चाहती थी क्योंकि मुझे यकीन था कि यह मेरे लिए खुद को बदलने का अवसर होगा। मुझे यकीन था कि यह मेरे विश्वास के जीवन में एक नया संकल्प लेने का अवसर होगा। मैंने विश्वविद्यालय की छुट्टियों के दौरान शॉर्ट टर्म मिशन यात्रा में भाग लेने का फैसला किया और अंत में उस यात्रा पर निकली।
मिशन के दिन, हम पहली बार विमान पर चढ़े। जब सिय्योन के भाई और बहनें हमें विदा करने आए और हमें प्रोत्साहन दिया, तो हम बहुत द्रवित हो गए। हमने परमेश्वर से प्रार्थना की कि हम मिशन को पूरा करने में सक्षम हो सकें और प्रार्थना कर रहे भाइयों और बहनों की उम्मीदों को पूरा करें।
जब हम कोलंबिया के कार्टाजेना में पहुंचे, तो असहनीय गर्मी का मौसम हमारी प्रतीक्षा कर रहा था। भले ही मैं पेरू के एक गर्म शहर में पली-बढ़ी हूं, पर वहां की गर्मी बहुत तीव्र थी। मैंने सुसमाचार के मिशन पर ध्यान दिया ताकि वह गर्मी सुसमाचार मिशन के लिए बाधा न बने।
जब मैं प्रचार करना शुरू कर रही थी, मैंने सोचा कि मैं बहुत जल्द ही परमेश्वर की संतानों से मिलूंगी, लेकिन मेरे लिए एलोहीम परमेश्वर की दूसरी योजना थी। धीरज से सत्य का प्रचार करते हुए, मैं ईमानदारी से अन्य आत्माओं की देखभाल करने लगी। मैंने किसी को भी नहीं भूला और उनकी परवाह की। जब मैं उन्हें संपर्क नहीं कर पाई, तो मैंने उन्हें फिर से फोन किया और उनसे मुलाकात की। जब मेरा मन बदलने लगा था, स्वर्गीय पिता और माता ने लोगों को जिन्हें मैं प्रचार कर रही थी, मुझ से किए गए वादे को निभाने दिया।
![](/wp-content/uploads/2019/03/faith_life_m_04-1-1.jpg)
![](/wp-content/uploads/2019/03/faith_life_m_04-2-1.jpg)
एक विश्वविद्यालय का छात्र था जो क्लास के बाद घर जाने के मार्ग पर था। वह इस बात को लेकर आश्चर्यचकित था कि स्वर्गीय पिता दूसरी बार आए और इस पृथ्वी पर माता परमेश्वर हमारे साथ हैं। उसने कहा कि वह अगले दिन और अध्ययन करने के लिए हमसे मिलने आएगा। जैसा उसने कहा था वह वास्तव में आया और सत्य के वचनों का अध्ययन करने के बाद वह एलोहीम पमेश्वर की संतान बन गया। मुझे पहली बार इतनी बड़ी खुशी हुई, और मुझे एक मूल्यवान फल उत्पन्न करने की अनुमति देने के लिए मैंने परमेश्वर का धन्यवाद किया।
एक और व्यक्ति जिसने मुझ से वचनों का अध्ययन करने का वादा किया था, एक विश्वविद्यालय की प्रोफेसर थी। उसने बाइबल अध्ययन की शुरुआत से ही दूसरी बार आने वाले मसीह और स्वर्गीय माता का एहसास किया। जिस दिन हम पेरू लौट रहे थे, दानिय्येल और प्रकाशितवाक्य की पुस्तकों की भविष्यवाणियों का अध्ययन करके वह यह जानकर चकित हो गई कि परमेश्वर का सत्य बदल दिया गया था। जब हमने स्वर्गीय पिता की तस्वीर दिखाई जिन्होंने हमें नई वाचा के सत्य से बेबीलोन से छुड़ाया, तब उसने कहा, “वह पिता परमेश्वर हैं।” यह देखकर मैं इतनी अभिभूत थी कि अपनी आंखों में आंसू उमड़ने लगे। उस समय, मुझे एहसास हुआ कि जब संतान स्वर्गीय पिता और माता का एहसास करके उनका पालन करती हैं तब माता कितनी खुश होंगी।
चूंकि वह आत्मिक रूप से बहुत प्यासी थी, मैं शाम को उससे मिलने गई और सत्य का साझा किया। उसकी जगह से निकलने से पहले, मैंने उसे एलोहिस्ट पत्रिका दी। मेरे गालों पर आंसू बहने लगे। मैं बहन को अकेला छोड़ना नहीं चाहती थी। मैं उसके साथ सत्य का अध्ययन करना जारी रखना चाहती थी। यह वह पल था जब मुझे आखिरकार माता के मन को महसूस हुआ; जब हम स्वर्ग में माता से बिछड़ गए तब माता को कैसा महसूस हुआ होगा, और हमारे स्वर्ग लौटने तक माता किस प्रकार के बलिदान कर रही हैं। माता के हृदय से सुसमाचर का प्रचार करते हुए मैं माता जो अपनी संतानों से फिर मिलना चाहती हैं, की उत्सुक इच्छा को महसूस कर सकी।
जब मिशन यात्रा के बाद हमारे वापस जाने का समय आया, तो हमारे प्रचार की अवधी बहुत छोटी लगी और मैं वापस जाना नहीं चाहती थी। लेकिन मुझे उन सभी चीजों को अमल में लाने के लिए जो पिता और माता ने मुझे कोलंबिया के कार्टाजेना में सीखाई थी, पेरू वापस आना पड़ा। मैं इस मूर्ख संतान पर अनुग्रह और दया करने के लिए एलोहीम परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं। मैं भले कार्य करके और सुसमाचार का प्रचार करके अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं।
माता, मुझे कोलंबिया के कार्टाजेना के शॉर्ट टर्म मिशन के द्वारा स्वर्गीय पिता और माता के बलिदान और प्रेम का एहसास करने की अनुमति देने के लिए मैं आपको सच में धन्यवाद देती हूं। मैं आपकी शिक्षाओं को अपने दिल पर उत्कीर्ण करूंगी और ईमानदारी से अपने भाइयों और बहनों की देखभाल करूंगी। मैं अपने खोए हुए भाइयों और बहनों को भी उत्सुकता से खोजूंगी और आपकी ओर उनका नेतृत्व करूंगी।