साधारण हीरो

4,502 बार देखा गया

यह कई महीने पहले एक चौराहे पर घटित हुआ था। देर रात, एक मालवाही ट्रक जो दुकानों के सामने ढलान वाली सड़क पर पार्क किया गया था अचानक से आगे बढ़ने लगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ड्राइवर ने पार्किंग ब्रेक को ठीक से नहीं लगाया था। ट्रक धीरे-धीरे नीचे खिसकते हुए तेजी से आगे बढ़ने लगा, और 40 वर्ष की एक महिला और दुकान से टकराने के बाद रुक गया। वह महिला जो अपने बेटे के साथ गिमबाप (भोजन) खरीदने के लिए आई थी, भागने का कोई पल प्राप्त किए बिना उस ट्रक के नीचे फंस गई थी।

जिन नागरिकों ने वह दुर्घटना देखी, वे सभी बिना किसी हिचकिचाहट के ट्रक की ओर दौड़ गए। उन्होंने ट्रक को अपनी सारी ताकत से उठा लिया और उस महिला को बचाया। उसे बचाने में पचपन सेकंड लगे। उस महिला को एम्बुलेंस में ले जाते हुए देखकर, लगभग बीस नागरिक जिन्होंने बचाव कार्य में भाग लिया था, बदले में किसी चीज की उम्मीद किए बिना अपने रास्ते चले गए।

वे लोग जिन्होंने ट्रक को उठाने में मदद की थी, वे न सुपरमैन थे और न ही अत्यंत शक्तिशाली लोग थे, बल्कि केवल साधारण लोग थे। उनके अच्छे दिल जो एक मरनेवाले व्यक्ति के पास से गुजर नहीं गया, एक साथ इकट्ठे हुए और एक जीवन बचाया जो इस दुनिया में किसी भी चीज से अधिक मूल्यवान है।