एक खास फोटो

4,832 बार देखा गया

एक बेटा बाथरूम में शीशे को देखते हुए शरारतपूर्ण तरीके से अपनी जीभ को बाहर निकाल रहा है, और उसके बगल में उसका पिता शीशे में अपने बेटे को देखते हुए खुशी के साथ मुस्कुरा रहा है। उस फोटो में पिता के साथ बेटे का रिश्ता अच्छा लग रहा है, और वे दोनों अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को दिखाते हुए एक–दूसरे के बगल में खड़े हैं। जब आप उस फोटो को ध्यान से देखते हैं, तब आप एक खास चीज को देख सकते हैं। उन दोनों के पेट पर एक सफेद नली लगाई गई है।

वह बेटा “टेट्रालजी ऑफ फालोट” नामक जन्मजात हृदय रोग के साथ पैदा हुआ था। वह सामान्य लोगों की तरह मुंह के जरिए खाना नहीं खासकता, इसलिए वह नली के जरिए खाना लेता है।

उसके पिता ने ठीक अपने बेटे की तरह, एक नली को काटकर अपने शरीर के हिस्से पर लगाया और फोटो खींचा। और उसने अपने बेटे के लिए, जो छोटी उम्र में बड़े दुख को सह रहा था, प्रोत्साहन देने के लिए एक मैसेज छोड़ा। “मैं हमेशा तुम्हारा सहारा बनूंगा। जब तक मैं सांस लेता हूं, तब तक मैं तुम्हें बीमारी से लड़ने के लिए अकेला नहीं छोड़ूंगा।”